ALLAHABAD: जार्जटाउन थाना की पुलिस ने चिंतामणी रोड से 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो लाख रुपये पकड़े जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि दबी जुबान पुलिस सूत्र मामले में करोड़ों के जुआ की बात कह रहे हैं, लेकिन कोई पुष्टि नहीं कर रहा। इनके कब्जे से बाइक और चारपहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है। देररात तक मामले को लेकर पुलिस कई इलाकों में छापेमारी भी करती रही। ये सभी जुआरी शातिर भी बताए जा रहे हैं। सभी से देर रात तक जार्जटाउन थाने में पूछताछ की जाती रही। जुए के इस रैकेट में कई बड़े नाम शामिल होने की भी बात कही जा रही है, जिसका खुलासा इनसे पूछताछ के बाद हो सकता है।

जस्टिस के बेटे की अंगूठी चोरी

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस सूर्यप्रकाश केशरवानी परिवार के साथ अशोक नगर एरिया में रहते है। करीब एक सप्ताह पहले उनके बेटे हर्षवर्धन की हीरे की अंगूठी चोरी हो गई। हर्षवर्धन की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जस्टिस सूर्यप्रकाश के पुत्र हर्षवर्धन करीब एक सप्ताह पूर्व किसी काम से एडीए गए हुए थे। एडीए से जब वह घर पहुंचे तो अंगुली से हीरे की अंगूठी गायब थी। पहले तो उन्होंने घर में अंगूठी की काफी तलाश की पर अंगूठी नहीं मिली।

Posted By: Inextlive