रूस में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है।

मॉस्को (आईएएनएस)। रूस के साइबेरिया में स्थित क्रास्नोयार्स्क क्षेत्र में एक 'एमआई-8' नाम का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि एमआई-8 इगर्का शहर से लगभग 180 किलोमीटर से दूर सुबह 10.20 बजे क्रैश हुआ। मंत्रालय ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी। रूसी मीडिया ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि इस हादसे में तीन क्रू मेंबर्स और 15 यात्रियों की मौत हुई है।

तेल क कुएं के पास जा रहा था हेलिकॉप्टर

रूसी समाचार के मुताबिक, इस एमआई-8 नाम के हेलिकॉप्टर का संचालन यूटियर एयरलाइन द्वारा किया जा रहा था। ऐसा कहा गया है कि जब हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, तब वह कर्मचारियों को एक तेल कुएं के पास लेकर जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेलिकॉप्टर का फ्यूल टैंक फुल था, इसी के चलते दुर्घटना के बाद उसमें तेजी से आग लग गई। फिलहाल इस दुर्घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। बता दें कि इससे पहले मई में सीरिया में एक रूसी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई थी।

सीरिया में एक रूसी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

हॉलीवुड मूवी ट्रांसफॉर्मर्स की तरह यह हवाई जहाज उड़ते वक्त बदलता है अपना रूप!

 

Posted By: Mukul Kumar