पाकिस्तान के सिंधु नदी में बस के गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ महिआएं और बच्चे भी हादसे का शिकार हुए हैं।


इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित सिंधु नदी में एक मिनीबस गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो  है, मरने वालाें में तीन महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। जियो न्यूज ने बताया कि रविवार की रात को बस सवारियों को लेकर गिलगिट-बाल्टिस्तान के जिला घीजर से पिंडी तक जा रही थी, तभी चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और यह नदी में गिर गई। कोहिस्तान जिला आयुक्त, हामिदुर रहमान ने दुर्घटना की पुष्टि की और कहा कि बॉडीज को बरामद कर लिया गया है।पाकिस्तान में आम है बस दुर्घटना
बचाव कार्य पूरा हो चुका है और सभी मृत शरीरों को पास के अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, दुर्घटना में एक महिला चमत्कारी रूप से बच गई लेकिन उसकी हालत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। अधिकांश दुर्घटनाएं वहां खराब ड्राइविंग और बेकार सड़कों के कारण होती हैं। बता दें कि इससे पहले अगस्त में पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर जिले कोहट में एक सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 35 अन्य घायल हो गए थी। मरने वालो में महिलाएं और बच्चे भी थे। यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब एक यात्री बस समारी क्षेत्र के पास सिंधु राजमार्ग पर तेल टैंकर से टकरा गई।

पाकिस्तान : खड़ी बस में ट्रेलर ने मारी टक्कर, 18 लोगों की मौत और कई घायल

Posted By: Mukul Kumar