पूर्वी इंडोनेशिया पापुआ प्रांत में एक मैच के दौरान हंगामा होने के कारण भगदड़ मच गई. इसमें 18 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ज्‍यादातर महिलाएं हैं.


रीजेंट कप के चैंपियनशिप के दौरान हुई घटनापुलिस प्रवक्ता सुमर्ता जया ने बताया कि नाबिरे शहर के कोटा लामा स्पोर्ट्स स्टेडियम में देर रात रीजेंट कप का चैंपियनशिप मैच चल रहा था. मैच के दौरान विनर की घोषणा की गई तो हारने वाले के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने स्टेडियम में ही कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. इससे दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ के कारण 18 लोगों की कुचल जाने से मौत हो गई. स्टेडियम में मैच देखने के लिए तकरीबन 1,500 लोगों की भीड़ जमा थी. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh