आई एक्सक्लूसिव

स्लग: मैट्रिक एग्जाम 2017 का मामला, जैक की परीक्षा समिति ने की कार्रवाई

-तीन साल तक नहीं कर सकेंगे किसी भी कॉपी की जांच

>pankaj.jain@inext.co.in

RANCHI(04 May): मैट्रिक एग्जाम 2017 की कॉपियों के इवैल्यूएशन के दौरान मा‌र्क्स में गड़बड़ी करने के आरोपी राजधानी रांची समेत विभिन्न जिलों के 18 टीचर्स को जैक की परीक्षा समिति ने ब्लैकलिस्टेड कर दिया है। अब ये सभी ब्लैकलिस्टेड टीचर्स आने वाले तीन सालों में किसी भी परीक्षा की कॉपियों की जांच नहीं कर सकेंगे। मामले में 21 अप्रैल को परीक्षा समिति की बैठक में लिये गए निर्णय के बाद यह कार्रवाई की गई है। समिति ने जांच के दौरान पाया कि विभिन्न जिलों के 18 शिक्षकों ने मैट्रिक एग्जाम की कॉपियों के इवैल्यूएशन के बाद मा‌र्क्स में गड़बड़ी की थी।

ये टीचर्स किए गए ब्लैकलिस्टेड

-श्याम सुन्दर यादव, हाइस्कूल गुथिया पेसरा, गिरिडीह

-बृजानंद पाठक, आरके नामधारी हाइस्कूल, पलामू

-रेणुका कुमारी, रा.टी.बी.आर। आवासीय हाइस्कूल, सोनचीपी, रांची

-आशीष कुमार पॉल, गवर्नमेंट हाइस्कूल, लकड़ाखंदा सेक्टर 2डी, बोकारो

-जयनारायण चौधरी, बीएन हाइस्कूल, मामरकुटा, बोकारो

-सतीशचंद्र पांडेय, आरआर प्लस टू हाइस्कूल, चास बोकारो

-लक्ष्मण प्रसाद यादव, हाइस्कूल, कसमार, पलामू

-फिरोज कैसर, ग‌र्ल्स हाइस्कूल, हैदरनगर पलामू

-अनिता खलखो, हाइस्कूल, टाटीसिल्वे, रांची

-अजय झा, बीएसपी हाइस्कूल, सेक्टर 2,धुर्वा रांची

-इकबाल आलम, बालकृष्णा प्लस टू हाइस्कूल, रांची

-डी उरांव, देवेन्द्रनाथ सिंह हाइस्कूल, चौरेया, रांची

-हरिहर महतो, केएमपीएसएच हाइस्कूल, मुरहुलसुद्दी, बोकारो

-चंद्रशेखर महतो, एनकेपी हाइस्कूल, पलामू

-गणेश मुर्मू, ट्राइबल हाइस्कूल, गोड्डा

-मनोरंजन घोष, राजकीय एसी आवासीय हाइस्कूल, गोविन्दपुर धनबाद

-नृसिंह प्रसाद, हाइस्कूल, अनंतपुर, चतरा

-करुणा हांसदा, पीएम हाइस्कूल, शांतिपुर, जमशेदपुर

Posted By: Inextlive