पिछले कुछ दिनों में उत्तर और मध्य सिनाई में सेना की छापेमारी में उन्नीस आतंकवादी मारे गए हैं। इस बात की पुष्टि मिस्र की सेना ने की है।

फरवरी में शुरू हुआ अभियान
कैरो (पीटीआई)।
मिस्र की सेना ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर और मध्य सिनाई में उनके द्वारा की गई छापेमारी में उन्नीस आतंकवादी मारे गए हैं। बता दें कि यह छापे एक बड़े अभियान का हिस्सा थे और इन्हें फरवरी में सर्फ इसलिए शुरू किया गया था ताकि पूरे देश से आतंकवाद को खत्म किया जा सके। सेना के एक बयान में कहा गया है कि उत्तर और मध्य सिनाई में छापे के दौरान सैनिकों पर गोलीबारी हुई और इसके बाद जवाबी कार्यवाई में उन्नीस आतंकवादी मारे गए।'

कई आतंकी ठिकाने किये ध्वस्त

इस साल फरवरी में, पुलिस और सेना ने एक घोषणा करते हुए अलर्ट जारी कर दिया था कि वे 'ऑपरेशन सिनाई 2018' शुरू करने वाले हैं, जिसके तहत सभी आतंकियों को खत्म किया जायेगा। जनवरी 2011 की क्रांति के बाद से उत्तर सिनाई कई आतंकी हमलों का गवाह रहा है। इनमें अधिकतर हमले पुलिस और सेना को निशाना बनाते हुए किए गए। 2013 में पूर्व इस्लामिक राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से हटाए जाने के बाद इसमें तेजी से वृद्धि हुई। तब से सैकड़ों की संख्या में पुलिस व सैन्य कर्मी मारे जा चुके हैं। बता दें कि सुरक्षा बलों ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और आतंकवादियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है, जिनमें गाजा पट्टी के सुरंग भी शामिल है।
मार्च में 36 आतंकी मारे गए
बता दें कि इससे पहले मार्च में सेना द्वारा पांच दिन तक छापेमारी का अभियान चलाया गया, जिसमे 36 आतंकी मारे गए थे और करीब 345 आतंकी गिरफ्तार भी हुए थे। उस वक्त छापेमारी के दौरान एक अधिकारी और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई थी। जबकि आठ अन्य लोग घायल हुए थे। इसके अलावा आर्म्ड फोर्सेज ने उस वक्त यह भी बताया था कि हथियार रखने के लिए आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 386 खाइयों और ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया। वहीं 17 वाहनों और बिना लाइसेंस वाले 67 मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया।

दक्षिण अफ्रीका में लूट के दौरान भारतवंशी बच्ची की मौत, विरोध में 3000 लोग सडकों पर उतरे

अमेरिका जाते हुए बीजिंग पहुंचे उत्तर कोरियाई अधिकारी, शिखर वार्ता आयोजित करने पर होगी बात

Posted By: Mukul Kumar