- जदयू का नेता मुकेश हिरासत में लिया गया

- पुलिस को बताया एनजीओ के हैं रुपए

PATNA : लोकसभा इलेक्शन को लेकर पटना पुलिस की मुस्तैदी से वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। चेकिंग ने पिछले कुछ दिनों में पुलिस को कई सफलताएं दिलाई हैं। संडे को भी पटना पुलिस को एक और सफलता मिली। चेकिंग के दौरान राजीव नगर थाने की पुलिस ने राम नगरी मोड़ के पास एक ऑल्टो कार से ख्.ब्म् लाख रुपए कैश बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने मुकेश कुमार को हिरासत में लिया है। मुकेश स्टेट के रूलिंग पार्टी जनता दल यू से जुड़ा हुआ है। हालांकि उसका अपना एक एनजीओ भी है। पुलिस द्वारा बरामद किए गए कैश को उसने अपने एनजीओ का होने की बात बताई है। इस बारे में सिटी एसपी जयंत कांत ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुकेश ने एनजीओ का कैश होने की बात कबूल की है। हालांकि पुलिस अभी सारे प्वाइंट्स पर इंवेस्टिगेट कर रही है। वहीं, मामले की इंफॉरमेशन मिलने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स भी इंवेस्टिगेशन में जुट गए हैं। फिलहाल पुलिस ने कैश व कार को जब्त कर लिया है। मुकेश भी अभी पुलिस हिरासत में है।

लगातार मिल रहे कैश

वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को लगातार कैश मिल रहे हैं। इसके पहले क्0 अप्रैल को बेली रोड पर गोला रोड मोड़ के पास से रूपसपुर थाने की पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से क् करोड़ क्7 लाख रुपए कैश बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने भ् लोगों को हिरासत में लिया था। वहीं, ब् अप्रैल को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान फ् गांजा तस्कर को हथियार व कारतूस के साथ पकड़ा था। इसके पहले ख्क् मार्च को पुलिस ने जमाल रोड में रेड कर एक स्कॉर्पियो से ख्भ् लाख कैश बरामद किया था और 7 लोगों को अरेस्ट किया था।

Posted By: Inextlive