PATNA : बंधन बैंक में डकैती मामले का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपी पूर्व में हुए ट्रेन से हुए मिसाइल फ्यूज चोरी कर चुका है। आरोपियों के पास से 5 हजार रुपए जब्त किया गया है। फरार 4 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी वेस्ट डी अमरकेश ने बताया कि जांच में पाया गया कि बैंक के ही एक खाताधारक के पति की भूमिका संदिग्ध है। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामला परत-दर-परत खुलता चला गया। आरोपी राकेश अपनी पत्‌नी के साथ अक्सर बैंक में आता था। घटना से एक सप्ताह पहले प्लानिंग बनी थी। इसके बाद तीन दिन तक रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया।

बैंक की जुटा ली थी सभी जानकारी

राकेश के बैंक में आने-जाने के कारण उसे पता होता था कि किस समय बैंक में ज्यादा रुपया होता है। वो यह भी जानता था कि बैंक के जितने भी कलेक्शन एजेंट हैं वे दोपहर बाद 3 बजे तक रुपया जमा करा देते हैं। इसी समय बैंक में रुपया ज्यादा होता था। इस कारण वो अपने साथियों के साथ 3 बजे ही डकैती करने पहुंच गया।

Posted By: Inextlive