- बिजनौर के नगीना से पौड़ी के दुगड्डा की ओर जा रही थी कार

KOTDWAR: नजीबाबाद-बुआखालराष्ट्रीय राजमार्ग पर पौड़ी के कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य चूना धारा के समीप हुई कार दुर्घटना में बिजनौर जनपद के एक ग्राम प्रधान व नगीना तहसील के एक लेखपाल की मौत हो गई. दुर्घटना में नगीना तहसील के तीन लेखपाल भी घायल हुए हैं.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

दुर्घटना संडे रात करीब साढ़े 11 बजे पौड़ी के दुगड्डा से करीब एक किलोमीटर पहले चूना धारा के समीप हुई. पुलिस के अनुसार बिजनौर जनपद की नगीना तहसील में लेखपाल पद पर कार्यरत इंदिरानगर(लखनऊ) के परमेश्वर विहार निवासी अजेंद्र यादव पुत्र हरनाल सिंह का चयन पुलिस उपाधीक्षक पद पर हुआ. वह अपने चार अन्य साथियों के साथ वैगनआर कार से कोटद्वार क्षेत्र में घूमने आए थे. रविवार को सिद्धबली मंदिर दर्शन के बाद सभी लोग लैंसडौन चले गए. देर रात वापस लौटते समय चूना धारा के समीप कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खड्ड से बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में बिजनौर नगीना तहसील में लेखपाल पद पर तैनात अविनाश और बिजनौर के नौरालपुरा गांव के प्रधान राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में इंदिरानगर(लखनऊ) निवासी अजेंद्र यादव के साथ ही राजविहार(बरेली) निवासी सचिन व मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों बिजनौर की नगीना तहसील में लेखपाल हैं. घायलों को पौड़ी के कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है.

Posted By: Ravi Pal