- पुलिस ने डोईवाला के कुड़कावाला से महिला को 25.40 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

DEHRADUN: डोईवाला थाना पुलिस ने कुड़कावाला क्षेत्र से एक महिला को 25.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, देहरादून से हरिद्वार गई एसटीएफ की टीम ने हिस्ट्रीशीटर बाबा को एक किलो 50 ग्राम गांजे और सौ देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तस्करी में पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोईवाला में बीते कई दिनों से स्मैक तस्करी की सूचना मिल रही थी। पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। फ्राइडे को पुलिस ने कुड़कावाला क्षेत्र से सोनी स्व। प्रदीप निवासी कुड़कावाला डोईवाला को 25.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ी गई महिला शातिर किस्म की तस्कर है। पूर्व में भी कई बार मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुकी है। उधर, देहरादून से हरिद्वार गई एसटीएफ की टीम ने शहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर सूचना के आधार पर हिस्ट्रीशीटर बाबा को एक किलो 50 ग्राम गांजे और सौ देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बाबा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फ्राइडे को सूचना के आधार पर देहरादून से एसटीएफ टीम प्रभारी प्रियंका भारद्वाज के नेतृत्व में टीम कोतवाली पहुंची। वहां से अपने साथ पुलिसकर्मियों को ले जाकर चंडी चौक पर चे¨कग कराई। जहां से एसटीएफ व पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बाबा विक्की उर्फ बादशाह पुत्र महेश निवासी गुजरावाला चौक झुग्गी झोपड़ी को पकड़ लिया। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर बाबा पहले भी कई बार चरस व गांजे के मामले में जेल जा चुका है।

Posted By: Inextlive