संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाले दो भारतीयों और एक पाकिस्तानी पर एक फूड कैटरिंग कंपनी की शाखा से 900 जूस बॉक्स चुराने का आरोप लगा है। उन जूस बॉक्स की कीमत करीब चार लाख है।


दुबई (पीटीआई)। यूएई में काम करने वाले दो भारतीयों और एक पाकिस्तानी पर फूड कैटरिंग कंपनी की एक ब्रांच से 900 जूस बॉक्स चुराने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन जूस बॉक्स की कीमत करीब चार लाख है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2017 से मई 2018 के बीच पुलिस अकादमी के पास स्थित कंपनी की शाखा से चुराए गए जूस बॉक्स के लिए 33 वर्षीय एक भारतीय वेयरहाउस कीपर और दो परिवहन कर्मचारियों - एक 31 वर्षीय भारतीय और एक 30 वर्षीय पाकिस्तानी पर दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस में दर्ज कराया गया है। बता दें कि जब दोनों परिवहन कर्मचारी डिलीवरी के लिए जूस बॉक्स गोदाम में लेकर आये तो वेयरहाउस के कीपर ने उन्हें जमा करने के बजाए उनके साथ मिलकर जूस बॉक्स को चुरा लिया और कंपनी को जूस बॉक्स गोदाम में जमा करने की गलत रिपोर्ट दे दी। उन जूस बॉक्स की कीमत 4 लाख 45 हजार 908 रुपये थी।सामान बेचकर जुटाए 2 लाख
अखबार ने बताया कि उन्होंने बाद में जूस बॉक्स को गैरकानूनी तरीके से बेचकर 2 लाख 2 हजार 656 रुपये जुटाए। जब गोदाम में सभी सामानों का हिसाब किया गया तो चोरी के बारे में पता चला। जांच के दौरान, मुख्य आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर प्रत्येक डिलीवरी से 100 बॉक्स चुराया। इन तीनों पर गबन, जालसाजी, जाली ई-दस्तावेजों के इस्तेमाल और आपराधिक मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में 15 अप्रैल को फैसला सुनाया जाएगा।

Peru: पूर्व राष्ट्रपति अल्बर्ट फुजिमोरी को और आठ साल की सजा

Posted By: Mukul Kumar