DEHRADUN: सिटी की आजाद कॉलोनी मंडी में जब नवाब पहुंचे तो खरीदारों के साथ-साथ बकरे बेचने आए दूसरे दुकानदार भी उसे देखते ही देखते रह गए. गले में चमकती माला ने सफेद रंग के नवाब की खूबसूरती और बढ़ा रही थी. अपनी खास नस्ल साइज और खूबसूरती के कारण नवाब के मालिक नसीम अहमद ने उसकी बोली दो लाख रुपए लगाई. उसका कहना है कि नवाब तोतापुरी नस्ल का है. बकरे की यह नस्ल सबसे अच्छी होती है. उधर नवाब को देखने के लिए मंडी में लोगों का तांता लग गया. बकरा ईद के लिए मंडी में अमृतसरी और राजस्थानी नस्ल के बकरों की भी भारी डिमांड रही.

चार लीटर दूध रोज पीता है

रुड़की से आए नवाब के मालिक नसीम ने बताया कि उसकी उम्र महज दो साल है। जब वह पैदा हुआ था तो उसके कुछ समय बाद ही वह उसे हरियाणा के मेवात जिले से लेकर आ गए थे। उस वक्त उसने 40 हजार में उसे खरीदा था। नवाब के मालिक ने बताया कि उस पर रोजाना तीन सौ रुपए खर्च होते हैं। तीन से चार लीटर दूध, दो किलो चने और हरे पत्ते नवाब की रोजाना की डाइट है।

चार से 90 हजार तक के बकरे

मंडी में चार हजार रुपए से लेकर 90 हजार रुपए की कीमत के बकरे मिल रहे थे। मंडी में दून के अलावा रुड़की, मुजफ्फराबाद सहित कई अन्य जगहों से बकरे लाए गए थे। बकरों की इन मंडियों में तोतापुरी, अमृतसरी, राजस्थानी  जैसे नस्लों के बकरों की डिमांड रही। बकरा बेचने आए समी ने बताया कि मुजफ्फराबाद से यहां छह लोग बकरा लेकर आए हैं। उनके पास अमृतसरी और राजस्थानी नस्ल के बकरे हैं। इन बकरों की कीमत दस हजार से लेकर 40 हजार रुपए तक है।

डीआईजी ने दिए सुरक्षा के निर्देश

गढ़वाल रेंज डीआईजी अमित सिन्हा ने ट्यूजडे को बकरीद के त्योहार पर रेंज के समस्त जनपद प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। ऑफिसर ने कहा त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपने-अपने जनपद में मातहतों के साथ बैठकर मीटिंग कर लें। किसी विपरीत गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। आवश्यकतानुसार पुलिस कर्मी संवेदनशील क्षेत्र में सादी वर्दी में तैनात किए जाएं। ट्रैफिक सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ रूल्स का सख्ती से पालन कराया जाए।

ईदगाह में सुबह साढ़े नौ बजे अदा की जाएगी नमाज

सिटी में वेडनेसडे को बकरा ईद की नमाज सुबह साढ़े नौ बजे कुम्हार मंडी स्थित ईदगाह में अदा की जाएगी। इसके अलावा सिटी की विभिन्न मस्जिदों में भी नमाज अदा की जाएगी। शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने बताया कि सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो और नमाजी बिना किसी परेशानी के नमाज अदा कर सकें, इसलिए मस्जिदों में नमाज अदा करने का समय अलग-अलग तय किया गया है। शहर काजी ने बताया कि ईदगाह में हजारों की संख्या में नमाजी नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा होंगे।

Posted By: Inextlive