लंदन में भारतवंशी पर चाकू से हमला करने वाले दो लोगों को अदालत ने जेल की सजा सुनाई है। एक व्यक्ति को 26 साल और दूसरे को 14 साल की सजा हुई है।

लंदन (पीटीआई)। लंदन में इस साल की शुरुआत में दो व्यक्तियों ने एक भारतवंशी पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। लंदन की एक अदालत ने इस मामले में दोनों को दोषी ठहराते हुए जेल की सजा सुनाई है। बता दें कि 48 वर्षीय बलबीर जोहल पर मार्च में पश्चिम लंदन के साउथॉल सुबर्ब में चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस के होमसाइड और मेजर क्राइम कमांड के जासूसों ने इस हत्या की जांच शुरू की और एक दिन बाद 21 वर्षीय हसन मोहम्मद और 21 वर्षीय यासीन युसुफ को इस मामले में गिरफ्तार किया।
जेल में बतानी होगी पूरी अवधि
मंगलवार को लंदन में कोर्ट की सुनवाई के दौरान मोहम्मद को 26 साल जेल की सजा सुनाई गई और कहा गया कि जेल में पूरी अवधि बीताने के बाद ही उसे रिहा करने पर विचार किया जायेगा। इसके बाद अदालत ने युसुफ को हत्या के आरोप में दोषी ठहराते हुए 14 साल की सजा और साथ ही लाइसेंस के लिए अतिरिक्त तीन साल की सजा या सख्त शर्तों पर रिहाई सजा सुनाई। इसके अलावा अदालत ने यह भी कहा कि उसे जेल में कम से काम साढ़े नौ साल की सजा काटनी होगी, इसके बाद उसके आचरण को देखते हुए रिहाई का निर्णय लिया जा सकता है।
ज्यादा खून बहने से मौत
19 मार्च को, ईलिंग अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया था कि बलबीर जोहल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, थोड़े समय बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि 22 मार्च को होने वाली एक पोस्टमॉर्टम एग्जामिनेशन में मौत का कारण वेन में भारी घाव से ज्यादा खून बहना पाया गया था। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज और अन्य चीजों की मदद से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

सपा नेता के रेस्त्रां के पेटीएम अकाउंट से उड़ाए 20 हजार

इंडियन यूजर्स के लिए खुशखबरी, अगले हफ्ते से WhatsApp शुरू कर रहा है पेमेंट सर्विस!

Posted By: Mukul Kumar