patna@inext.co.in

PATNA : पटना पुलिस को पिछले दो महीने से सैलरी नहीं

मिली है. इससे पटना में तैनात करीब 13 हजार पुलिसकर्मी परेशान हैं. लगातार इसकी शिकायत मुख्यालय में कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने जब इस मामले की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि वित्त विभाग द्वारा पहले सीटीएमएस सिस्टम द्वारा शासकीय कर्मचारियों को वेतन दिया जाता था. मार्च, 2019 में इस सिस्टम में बदलाव किया गया और सीएफएमएस (कॉम्प्रेहेंसिव फाइनांस मैनेजमेंट सिस्टम) से वेतन देने का निर्णय लिया गया. इससे पहले लेखा शाखा के कर्मचारियों द्वारा पुलिसकर्मियों का पूरा डाटा सीएफएमएस पर अपलोड करना था लेकिन समय पर ऐसा नहीं हो पाया.

1241 का डाटा ही अपलोड

पटना में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक करीब 13 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती है. वेतन नहीं मिलने से सभी परेशान हैं. स्थिति यह है कि अभी तक लेखा शाखा ने महज 1241 पुलिसकर्मियों का डाटा ही अपलोड कर पाया है. हैरत की बात तो ये है कि मार्च, 2019 में महज पटना के 34 पुलिसकर्मियों का डाटा ही अपलोड हो पाया था. ऐसे में वित्त विभाग ने चेतावनी पत्र जारी किया था. जब तक सभी पुलिसकर्मियों का डाटा अपलोड नहीं हो जाता तब तक उन्हें सैलरी नहीं मिलेगी.

Posted By: Manish Kumar