- बीरोंखाल के बापता गांव में पूर्वी नयार नदी में बही छात्राएं, एक की मौत, एक लापता

- नदी में लकड़ी डालकर बनाए गए अस्थायी रास्ते को पार कर स्कूल जा रही थी छात्राएं

BEEROKHAL: बीरोंखाल प्रखंड अंतर्गत ग्राम बापता में पूर्वी नयार नदी में बहने से एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि, दूसरी छात्रा की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि देर शाम तक भी छात्रा का पता नहीं चल पाया है। दोनों छात्राएं नदी पार कर स्कूल जा रही थीं।

पैर फिसलने से हुआ हादसा

ग्राम बापता निवासी कक्षा नौ की छात्रा अमीषा (14) पुत्री दिनेश सिंह और कक्षा छह की छात्रा नेहा (11) पुत्री शिशुपाल सिंह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिवई में पढ़ती थी। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे दोनों छात्राएं पूर्वी नयार नदी पर लकड़ी डालकर बनाए गए अस्थायी रास्ते से स्कूल जा रही थीं। इसी दौरान पैर फिसलने से नेहा नदी में गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में अमीषा भी नदी के तेज बहाव में बह गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण अमीषा को नदी से बाहर निकालकर सीएचसी बीरोंखाल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना के बाद जल पुलिस ने लापता छात्रा की तलाश में कई घंटे तक अभियान चलाया, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं लग पाया। मौके पर उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा व अन्य अधिकारी डेरा डाले हुए हैं। आवागमन के लिए नदी पर झूला पुल बना हुआ है। इसके लिए दो किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है, इसलिए ग्रामीणों ने शिव मंदिर के निकट नदी पर पेड़ डालकर अस्थायी पुलिया बनाई हुई है।

Posted By: Inextlive