- सोमवार को जोन एक, छह और सात में चलाया गया अभियान

LUCKNOW

नगर निगम की ओर से पॉलीथिन के खिलाफ शुरू हुआ अभियान सोमवार को खासा रफ्तार पकड़ता नजर नहीं आया। सिर्फ तीन जोन छोड़कर अन्य किसी जोन में बड़ी कार्रवाई नहीं की जा सकी। हालांकि जहां अभियान चला, वहां भी जब्त पॉलीथिन और वसूले गए जुर्माने का आंकड़ा बेहद कम रहा। अभियान के दौरान कुल 20 हजार के करीब जुर्माना वसूल किया गया साथ ही छह किलो के आसपास पॉलीथिन जब्त की गई।

6 किलो जब्त, 20 हजार जुर्माना

जोन 6, 7 और एक में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। जोन एक में जहां 10 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया वहीं जोन 6 में 4500 रुपये जुर्माना वसूले जाने की जानकारी सामने आई। इसी तरह जोन सात में पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

1500 रुपये शमन शुल्क भी वसूला

जोन एक में गंदगी फैलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए उनसे शमन शुल्क भी वसूला गया। अभियान के दौरान चाट एवं पान की दुकान, टी स्टॉल और फल की दुकानों से कुल मिलाकर 1500 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। वहीं अन्य जोन में शमन शुल्क संबंधी कोई आंकड़े सामने नहीं आए।

Posted By: Inextlive