ब्राजील में खेले जा रहे फीफा व‌र्ल्ड कप में कल रूस और साउथ कोरिया की जबरदस्त भिडंत हुई लेकिन रिजल्ट ड्रा ही निकला.


पहले हाफ में नहीं हुआ कोई गोलरूस-साउथ कोरिया के बीच खेले गया फीफा व‌र्ल्ड कप 2014 का ग्रुप-एच का दूसरे मैच बराबरी पर खत्म हुआ. मैच के लास्ट मोमेंट तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा और मैच ड्रा रहा. खेल के पहले हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल करने में नाकाम रही जिस कारण दोनों टीमों का गोल स्कोर जीरो रहा. दूसरे हाफ में साउथ कोरिया के खिलाड़ी 'के.एच ली' ने 68वें मिनट में पहला गोल दाग कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई. नहीं कर सके गोल
के.एच.ली के जवाब को देते हुए रूस के खिलाड़ी कर्जहैकोव ने 74वें मिनट पर रूस के लिए पहला गोल दागकर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इसके बाद मैच के लास्ट टाइम तक दोनों में से एक भी टीम अतिरिक्त गोल नहीं कर सकी और मैच 1-1 पर ड्रा हो गया. पूरे खेल में साउथ कोरिया ने 7 फाउल दिए जबकि रूस ने 15 फाउल किए.

Posted By: Subhesh Sharma