लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सक्रिय आईटी विभाग सक्रिय हो गया है। भाजपा नमो एप से बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने की कोशिश में है।

बीजेपी ने युवाओं को जोड़ने की योजना बनाई
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : भाजपा ने नमो एप से बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने के अलावा कॉलेजों एवं विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में अभियान चलाकर इससे युवाओं को जोड़ने की योजना बनाई है। भाजपा के प्रदेश आईटी विभाग के प्रमुख संजय राय ने इस बाबत आयोजित में बैठक में कहा कि नमो ऐप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की नियमित जानकारी प्राप्त करने का सबसे सुलभ माध्यम है।
आईटी विभाग मिशन 2019 के लिये सक्रिय
आईटी विभाग ने पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार 2019 लोकसभा चुनाव के मिशन पर काम शुरू कर दिया है। अभी कुछ दिन पूर्व ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आईटी विभाग के सभी प्रदेशों की टीमों के साथ बैठक की थी उसके बाद से ही भाजपा यूपी का आईटी विभाग मिशन 2019 के लिये सक्रिय हो गया है। इस बाबत सोमवार को प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल बैठक को संबोधित करेंगे।

लालू की सालियों के नाम जलेबी-रसगुल्ला और पान, राजद प्रमुख की ये 10 बातें कम ही लोग हैं जानते

दुष्कर्म मामलों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट पर लाॅ मिनिस्ट्री भेजेगी प्रस्ताव, कैबिनेट करेगी फैसला

 

 

 

Posted By: Shweta Mishra