-नगर आयुक्त ने वेतन काटने का दिया आदेश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन की सख्ती के बाद भी कर्मचारी लापरवाही व मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। नगर आयुक्त अविनाश सिंह सोमवार को शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले तो विभिन्न इलाकों में कुल 22 सफाई कर्मचारी गायब मिले। कर्मचारियों के गायब होने पर नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त ने सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने सोमवार को नवाब यूसुफ रोड, जानसेनगंज, हीवेट रोड, मोती महल सिनेमा, मानसरोवर चौराहा, बहादुरगंज, हटिया, मुट्ठीगंज और बलुआघाट क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। फायर बिग्रेड चौराहे से सूरजकुंड पुलिस चौकी तक गंदगी मिलने पर सफाई इंस्पेक्टर को सफाई कराने के निर्देश दिए। निरंजन डॉट पुल से जानसेनगंज चौराहा के बीच, हीवेट रोड पर कई जगह कूड़ा उठवाया गया। मोती महल सिनेमा के पास सीपी बिंस के बाहर फैले कूड़े को हटवाते हुए चूने का छिड़काव कराया गया। इसी जगह मछली की दुकानें लगी होने से आवागमन में राहगीरों को हो रही दिक्कत को देख दुकानदारों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive