PATNA : राज्य मंत्रिमंडल ने दीघा-आर ब्लॉक रेल ट्रैक के लिए www.19 करोड़ रुपए रेलवे को भुगतान करने की स्वीकृति दे दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई।

आठ लेन की बनेगी सड़क

मंत्रिमंडल ने दानापुर-खगौल पथ को चौड़ा और मजबूत करने के लिए 57.87 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

यह सड़क बिहार की पहली ऐसी सड़क होगी जो आठ लेन की होगी। इस सड़क पर मेट्रो रेल के लिए भी आवश्यक आधारभूत संरचना विकसित की जाएंगी। मंत्रिमंडल ने कौशल विकास के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 336.26 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसके साथ ही वर्ष 2014, 2015 और 2016 में आई बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त तटबंधों, बराज एवं अन्य संरचनाओं के पुनर्निर्माण के लिए 275 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

Posted By: Inextlive