यातायात माह के दौरान 23 दिन में 27 लोगों की हो चुकी सड़क हादसों में मौत

बेकाबू और डग्गामार वाहन बन रहे हैं सड़क हादसों का कारण

Meerut। ट्रैफिक पुलिस का यातायात माह लापरवाही की भेंट चढ़ गया। बीते 23 दिनों में 70 सड़क हादसों में अब तक 27 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। साथ ही 80 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई का कहना है कि सड़क हादसों को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी दी जा रही है।

यातायात माह बेमानी

गौरतलब है कि पुलिस लाइन में एडीजी प्रशांत कुमार ने 1 नवंबर को यातयात माह का शुभारंभ किया था। बावजूद इसके शहर जाममुक्त नहीं हो पाया। इसके अलावा खटारा वाहन, बेकाबू लोडेड वाहन सड़क पर भीषण जाम और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। शनिवार को सड़क पर दौड़ रहे ऐसे ही बेकाबू वाहन ने एक बाइक सवार एलआईसी कर्मचारी को रौंद डाला।

रोडवेज बस ने युवक को कुचला

शनिवार को टीपी नगर थाना क्षेत्र के भोला रोड पर बाइक सवार एलआईसी कर्मचारी जॉनी को रोडवेज बस ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा। इंस्पेक्टर टीपी नगर डालचंद का कहना है कि बाइक सवार युवक अपने तेजगढ़ी स्थित एलआईसी ऑफिस जा रहा था। घटना के बाद से बस चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

सड़क हादसों के आंकड़ें

सड़क हादसे मृतक घायल

2014 859 323 757

2015 765 309 577

2016 814 342 662

2017 860 347 685

2018 827 349 592

1 जनवरी से 23 नवंबर 2019 तक के आंकड़े

2019 732 247 514

ये भी आंकड़े

10 चौराहे - जाम लगने के चिंहित किए गए

35000 - ई-रिक्शा दौड़ रहे

2000 - डग्गामार वाहन

140 - ट्रैफिक पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी

121 - होमगार्ड जवानों की तैनाती

30- ट्रेमो बाइक

20 - एंजिल पुलिस

23 दिन - 12 लाख रुपये वसूला शमन शुल्क

4 - यातायात माह में चार दिन चला जन जागरूकता अभियान

30 - नवंबर को समाप्त होगा यातायात माह

2600 -ई रिक्शा को छह महीने में किया जा चुका है सीज

23 - दिन में 8 चेकिंग अभियान चला चुकी है ट्रैफिक पुलिस

8 - रूट को ई-रिक्शा संचालन के लिए किया गया था निर्धारित

10 - स्थानों पर है नो-एंट्री जोन

5500 - रोडवेज व डग्गामार बसों का प्रतिदिन मेरठ में आवागमन

सड़क हादसों से ऐसे बचें

1. ट्रैफिक नियमों का पालन करें

2. रांग साइड ड्राइव न करें

3. सीट बेल्ट लगाकर ड्राइव करें

4. बिना हेलमेट बाइक न चलाएं

5. चौराहों पर सिग्नल लाइटों का पालन करें

6. स्टॉप लाइन का पालन करें

Posted By: Inextlive