- सीआईएसएफ और इनकम टैक्स की ज्वाइंटली रेड में हुआ बरामद

- आदर्श आचार संहिता के मुताबिक पचास हजार से अधिक का सामान लाना ले जाना गलत

- सीनियर एसपी, सिटी एसपी सहित तमाम लोग एयरपोर्ट पहुंचे

PATNA : पटना एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध व्यक्ति की जब जांच की गयी तो उसके पास से ख्फ् लाख रुपए कैश बरामद किए गए। इलेक्शन की वजह से जैसे ही खबर पुलिस को हाथ लगी कि एसएसपी और सिटी एसपी ने एयरपोर्ट पहुंचकर संदिग्ध से पूछताछ की। छापेमारी सीआईएसएफ और इनकम टैक्स इंटेलीजेंस की टीम ने ज्वाइंटली रेड की थी। इसमें ख्फ् लाख के मामले का खुलासा हुआ है। सोर्सेज की मानें तो संदिग्ध अपने आप को प्राइवेट कंपनी का बता रहा है।

इलेक्शन के लिए तो नहीं मंगाया

ख्फ् लाख की रकम एयरपोर्ट के रास्ते आने की सूचना के साथ ही इनकम टैक्स इंटेलीजेंस और सीआईएसएफ की टीम चौकस हो गयी और संदिग्ध को दबोच लिया। फिलहाल इससे जुड़ी चीजों के बारे में सीनियर ऑफिसर्स बोलने से कतरा रहे हैं। लेकिन सोर्सेज की मानें तो इतनी बड़ी रकम का इस्तेमाल इलेक्शन के लिए भी किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस उन तमाम मामलों की जांच में जुटी हुई है। जानकारी हो कि पचास हजार से अधिक की रकम को लाना या ले जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। वहीं सिटी एसपी जयंतकांत ने बताया कि वेरिफिकेशन हो रहा है किसी का पर्सनल भी हो सकता है।

Posted By: Inextlive