सूबे के 23 पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात मिली है। जल्द ही इनके प्रमोशन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : सूबे के 23 पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात मिली है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने शुक्रवार को पीसीएस कैडर के 23 अफसरों को आईएएस कैडर में प्रमोट करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया, जिसके बाद राज्य सरकार के नियुक्ति विभाग ने भी उनके प्रमोशन का आदेश जारी करते हुए उनको फिलहाल उनके पद के अनुरुप नई जगह तैनाती मिलने तक वर्तमान पद पर ही बने रहने का आदेश भी जारी किया है।इनका हुुआ प्रमोशन
जिन पीसीएस अफसरों को आईएएस कैडर में प्रमोट किया गया है उनमें बिजनौर के सीडीओ प्रवीण मिश्र, मेरठ के नगर आयुक्त मनोज कुमार, आजमगढ़ के सीडीओ देवीशरण उपाध्याय, लखनऊ के संभागीय खाद्य निरीक्षक डाॅ. चंद्रभूषण, कृषि विभाग के विशेष सचिव बृजराज सिंह यादव, युवा कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेंद्र प्रताप सिंह, उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र वर्मा, एफएसडीए के अपर आयुक्त राहुल सिंह, सिंचाई विभाग में विशेष सचिव अनीता वर्मा सिंह, मंडी परिषद के अपर निदेशक जितेंद्र प्रताप सिंह, हापुड-पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक सिंह, सूचना निदेशक शिशिर, विशेष सचिव मुख्यमंत्री शुभ्रांत कुमार शुक्ल, मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर विशाल भारद्वाज, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के निदेशक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सूडा के अपर निदेशक डाॅ. विजय कुमार सिंह, अलीगढ़ के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल, औद्योगिक विकास विभाग के विशेष सचिव डाॅ. राकेश वर्मा, ग्राम्य विकास विभाग के विशेष सचिव अच्छे लाल सिंह यादव, प्रशासनिक सुधार विभाग के विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान, अलीगढ़ मंडल के अपर आयुक्त डाॅ. कंचन सरन, विशेष सचिव धर्मार्थ कार्य रघुवीर व उप्र पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की एमडी डाॅ. वंदना वर्मा शामिल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari