Varanasi:टीचर बनने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट नेट को पास करना जरूरी है. कैंडिडेट्स ने ऑन लाइन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर दी. लास्ट डेट 13 मई तक भरे गये नेट फॉम्र्स की डाउनलोड कॉपीज को यूजीसी के बीएचयू में बनाये गये नोडल सेंटर तक पहुंच जाना था. नोडल सेंटर कोऑर्डिनेटर प्रो. उमेश सिंह से मिली जानकारी के अनुसार लास्ट डे तक तकरीबन 23 हजार कैंडिडेट्स ने अपने फॉम्र्स जमा किये हैं. इनमें 15 हजार लोगों ने हाथों हाथ तथा बाकी ने पोस्ट के थ्रू फॉम्र्स जमा किये हैं.


सेंटर का पता भी नेट पर यूजीसी नेट के एग्जाम 30 जून को होंगे। एडमिट कार्ड के लिए कैंडिडेट्स को इंतजार नहीं करना हेागा। कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड बाई पोस्ट नहीं भेजे जायेंगे। यूजीसी ने फॉर्म भरने के समय ही कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी है। एडमिट कार्ड पर टेस्ट का सेंटर नहीं दिया रहेगा। लेकिन इसके लिए स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। कैंडिडेट्स को अपना सेंटर भी नेट के जरिये ही पता चलेगा। बीएचयू स्थित नोडल सेंटर में आये एप्लिकेशन फॉम्र्स की जांच के बाद कैंडिडेट्स की लिस्ट बीएचयू की वेबसाइट 222.ड्ढद्धह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ पर 20 जून तक अपलोड कर दी जायेगी। इस लिस्ट में कैंडिडेट्स के नाम के साथ ही उनके सेंटर्स की भी जानकारी रहेगी। कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट की वेबसाइट से डाउनलोड एडमिट कार्ड में सेंटर अपने हाथ से लिखना होगा। फिर से कर सकते हैं डाउनलोड
बहुत से कैंडिडेट्स ने यूजीसी नेट की वेबसाइट से डाउनलोड एडमिट कार्ड को भी पोस्ट के जरिये बीएचयू स्थित नोडल सेंटर पर भेज दिया है। उन्होंने गलत किया है। लेकिन उन्हें अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। कैंडिडेट्स अपने रजिस्टे्रशन नंबर से यूजीसी साइट पर जाकर एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड न होने की स्थिति में नेट एग्जाम में अपीयर नहीं हो सकेंगे।

Posted By: Inextlive