पारिवारिक रिश्‍ते भी अजीब होते हैं। ऐसे में उम्र का दायरा लोगों को अक्‍सर ही कन्‍फ़्यूज कर देता है। दुनिया में ये ऐसी कुछ चीजें हैं जिनको समय के धागों से बांधा नहीं जा सकता। ऐसे में कोई अगर आपसे कहे कि वह दो दिन पहले पिता बना और एक हफ्ते बाद ही नाना भी बन गया तो इसमें कोई बड़ी चौंकाने वाली बात नहीं है। कुछ ऐसा ही हुआ टॉमी कोनोली के साथ।


टॉमी की समस्याटॉमी की भी समस्या कोई कम नहीं है। यूनिवर्सिटी के 23 वर्षीय छात्र टॉमी के अकाउंट में सिर्फ 3000 डॉलर हैं। वो भी उसको अपनी कजि़न के लिए हुए किराए के घर पर खर्च करने हैं। अब फिलहाल टॉमी ने अपनी बहन को गोद ले लिया है और बन गया है सबसे कम उम्र का इतनी बड़ी बच्ची का पिता। सिर्फ पिता ही नहीं अब तो टॉमी नाना भी बन गए हैं, क्योंकि लीसा ने बेटे को जन्म दिया। अब लीसा के पिता होने के रिश्ते से टॉमी नवजात का नाना ही तो बना।टॉमी कहते हैं
टॉमी का कहना है कि उन्होंने अपनी कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया, क्योंकि इसके बाद लोगों के कमेट्स से उनको डर लगता था। इसके बावजूद वह चाहते थे कि लोग उनकी कहानी के बारे में जानें। लोगों ने दिया सुझाव  अब उनकी कहानी सबके सामने आने के बाद एक फैन ने बेहद अनोखी तरह से उनको बच्चे का नाम सुझाया है। वह है 'Kaydan', 'कायदान'। इसके बाद उन्होंने अपनी बहन के असली नाम का भी खुलासा किया। उनका नाम है Kiarna।


Weird Newsinextlive fromOdd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma