- 150 स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम, केवल 25 को मिली सफलता

- आईसीएआई ने जारी किए फाइनल के नतीजे

- ओल्ड और नए सिलेबस दोनों के रिजल्ट हुए जारी

LUCKNOW : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल, फाउंडेशन और कॉमन प्रोफिसेंसी टेस्ट (सीपीटी) के रिजल्ट बुधवार को जारी किए। सीए फाइनल एग्जाम के बाद करीब 25 स्टूडेंट्स सीए बने। रिजल्ट आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.द्बष्ड्डद्बद्ग3ड्डद्व.द्बष्ड्डद्ब.श्रह्मद्द पर देखें जा सकते हैं। गौरतलब है कि आईसीएआई के ओर से पुराने और ओल्ड सिलेबस दोनों के रिजल्ट जारी किए गए हैं।

सीए फाइनल एग्जाम में मिली सफलता

फाइनल एग्जाम में राजधानी की अराधना सिंह ने 52.62 प्रतिशत, मुदित पंत के 52 प्रतिशत, मोहित के 56.5 प्रतिशत, रानू सिंह के 56.85 प्रतिशत, सूर्यदीप पाठक के 57.12 प्रतिशत, निकिता अग्रवाल के 58.87 प्रतिशत, अंकिता चौरसिया को 50 प्रतिशत, सच्चिदानंद शुक्ल को 53 प्रतिशत, गौरव केसरवानी, प्राची गुप्ता, सबा खान को 56.8 प्रतिशत अंक मिले हैं।

कोट

नतीजे काफी बेहतर रहे हैं। पिछली परीक्षा में 14 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की थी। इस बार यह 16.66 प्रतिशत तक पहुंची है।

- सीए पीयूष मिश्र, अध्यक्ष, आईसीएआई लखनऊ चैप्टर

पहली बार इंस्टीट्यूट ने नतीजे तैयार करने की प्रक्रिया में सकारात्मक बदलाव किया है। जिसके असर नतीजों पर देखने को मिला है।

- सीए राहुल वर्मा, सचिव, आईसीएआई लखनऊ चैप्टर

बॉक्स

पहली बार कराया गया सीए फाउंडेशन

आईसीएआई ने पहली बार सीए फाउंडेशन की परीक्षा कराई। जिसमें राजधानी से 300 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें करीब 44 ने सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि अभी तक कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट सीपीटी कराया जाता था। इसके स्थान पर पहली बार सीए फाउंडेशन की शुरुआत की गई है।

बोले, कैंडीडेट्स

मैंने 457 मा‌र्क्स के साथ एग्जाम पास किया है। सीए की तैयारी करते समय मुझे फैमली का पूरा सपोर्ट मिला। मैंने काफी हार्डवर्क किया और सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखा। जब आपका दिमाग एकाग्र होगा तभी इस एग्जाम में आपको सफलता मिलेगी। मुझे आगे चल कर प्रैक्टिक्स करनी है।

- सूर्यदीप पाठक, सीए

406 मा‌र्क्स के साथ एग्जाम पास किया है। मैंने इस एग्जाम के लिए काफी हार्डवर्क किया। इसके साथ ही मुझे मेरे परिवार का भी पूरा सपोर्ट मिला है। आगे चलकर मुझे प्रैक्टिस करनी है। ।

सुरभि श्रीवास्तव, सीए

मुझे सीए फाइनल में 424 मा‌र्क्स मिले हैं। मैंने राजधानी में हॉस्टल में रहकर तैयारी की, सेल्फ स्टडी पर ज्यादा जोर दिया। तीन पेपर को खुद से ही तैयार किए। एक अन्य में सीनियर्स की मदद ली। ग्रुप वन क्लीयर कर लिए हैं।

- प्रेरणा श्रीवास्तव, सीए

सीए फाइनल में दूसरी बार में सफलता मिली। 400 मा‌र्क्स के साथ एग्जाम पास किया है। पहले किसी फर्म के साथ जुड़कर काम करना है। अनुभव हो जाने के बाद खुद की फर्म शुरू कर प्रैक्टिस शुरू करनी हैं। लगातार रिवीजन और हार्ड वर्क से सफलता मिली है। यह मेरा थर्ड अटैम्पड था।

- अंकिता चौरसिया, सीए

सीए फाइनल में मेरा 421 नंबर है। यह मेरा फोर्थ अटैम्पड है। मैंने ओल्ड सिलेबस से सीए का कोर्स पूरा किया है। अभी मेरा फोकस कैम्पस प्लेसमेंट पर है। काम का कुछ अनुभव होने के बाद अपनी प्रैक्टिस शुरू करूगी।

- अनुराधा सिंह, सीए

मुझे तीसरी बार में सफलता मिली है। टोटल 420 मा‌र्क्स मिले हैं। मेरी सफलता में इंस्टीट्यूट के टीचर्स के साथ सीनियर स्टूडेंट्स का काफी योगदान है। अब मैं अपने दोस्त के साथ मिलकर प्राइवेट प्रैक्टिस करूंगी। इसके साथ ही ओल्ड एज होम के साथ जुड़कर काम करना हैं।

- रचना पांडेय, सीए

Posted By: Inextlive