RANCHI : रांची सिटी में स्कॉलरशिप का पैसा लेने वाले स्टूडेंट्स ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। जिले में प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप देने के लिए 25 हजार 165 स्टूडेंट्स खोजे जा रहे हैं। वहीं साइकिल लेने के लिए 1377 स्टूडेंट्स नहीं मिल रहे हैं। इस संबंध में रांची डीसी ने डीएसई को पत्र लिखकर लाभुक स्टूडेंट्स की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। डीसी ने अपने निर्देश में कहा है कि अविलंब इस संबंध में सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि आगामी बैठक में डेटा का अवलोकन कर स्कॉलरशिप दी जा सके।

2.63 लाख स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप का लक्ष्य

रांची जिले में कुल दो लाख 63 हजार 153 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने का लक्ष्य था। परंतु विभाग के स्तर पर कल्याण विभाग को 2 लाख 11 हजार 538 स्टूडेंट्स की ही सूची सौंपी गई। वहीं साइकिल वितरण के लिए 23 हजार 443 स्टूडेंट्स की जरूरत थी परंतु शिक्षा विभाग की ओर से कल्याण विभाग को 22 हजार 66 स्टूडेंट्स की ही सूची सौंपी गई। नतीजा यह हुआ कि 24 हजार 615 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने के लिए और 1377 स्टूडेंट्स को साइकिल देने के लिए तलाश जारी है। इस संबंध में डीसी ने साफ कहा है कि वित्त्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है परंतु अब तक छात्रों का चयन नहीं किया जाना दुखद है।

Posted By: Inextlive