पटना जंक्शन हमेशा से स्मगलरों के लिए सेफ प्वाइंट रहा है. समय-समय पर अफीम गांजा सहित आम्र्स भी बरामद होते हैं. जीआरपी ने जंक्शन से 27 किलो अफीम जब्त किया.


स्मग्लरों के लिए कॉरीडोर है पटना जंक्शन

नेपाल से लाकर दिल्ली ले जाने की फिराक में था युवकस्मग्लरों के लिए पटना जंक्शन लंबे अरसे से एक कॉरिडोर रहा है। नेपाल के रास्ते आनेवाले सामान इंडिया के दूसरे शहरों तक वाया पटना जंक्शन ही पहुंचाए जाते हैं। वहीं इंडिया से नेपाल भेजे जानेवाले सामान का रूट भी पटना जंक्शन ही है। टाइम टू टाइम जंक्शन पर जीआरपी की रेड में यह पकड़ाता भी है। इसी कड़ी में मंडे को जीआरपी ने अफीम की एक बड़ी खेप पकड़ी है। दो लगेज बैग में अट्रैक्टिव तरीके से 27 किलो अफीम को पैक किया गया था। इसे दिल्ली ले जाने की तैयारी थी। जंक्शन कैंपस में देना बैंक के एटीएम के समीप एक  23 वर्षीय युवक रविरंजन को अफीम के साथ अरेस्ट किया गया। वह मोतिहारी स्थित गंडक कॉलोनी का रहनेवाला है। वह कैरियर का काम करता है।


कर रहा था ट्रेन का वेट

अफीम को दिल्ली-पंजाब के बाजारों के लिए ले जाया जा रहा था। रविरंजन ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली जानेवाली ट्रेन का वेट कर रहा था। उसका एक फ्रेंड टिकट कटवाने के लिए गया था। इसी दौरान जीआरपी ने उसे धर-दबोचा। उधर, उसके फ्रेंड को इसकी भनक मिल गई और वह पुलिस की नजरों से निकल भागा। गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिन पहले जीआरपी ने मेड इन यूएसए की पिस्टल की एक खेप को भी जीआरपी ने जंक्शन से जब्त किया। 15 अगस्त को लेकर गहन छापामारी में 14 ऑटोमैटिक पिस्टल और 28 मैग्जीन मिले थे। इसके पूर्व 25 जून को 12423 गुवाहाटी-राजधानीएक्सप्रेस से 60 किलो गांजा जब्त किया गया था।

Posted By: Inextlive