यूपी के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश से 27 लोगों की मौत हो गई है। सरकारी प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है।

लखनऊ (पीटीआई)। सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई भारी बारिश से अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के कई क्षेत्रों में चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहेगा। अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश से आगरा में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि मैनपुरी में चार, मुजफ्फरनगर और कसगंज में तीन, मेरठ और बरेली में दो और कानपुर देहाट, मथुरा, गाजियाबाद, हापुर, झांसी, रायबरेली, जालुन और जौनपुर में एक-एक लोग की मौत हुई है।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
अधिकारियों का यह भी कहना है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में करीब 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव पर राहत और बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के जिला मजिस्ट्रेटों को घर गिरने के मामलों में नियमों के तहत तुरंत मौद्रिक सहायता प्रदान करने की बात कही है। घायल लोगों को उचित इलाज के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्ती से कहा है कि राहत कार्यों में अगर कोई लापरवाही हुई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

कहीं सामान्य से अधिक बारिश तो कहीं फट सकते हैं बादल, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

संडे को इन इलाकों में होगी भारी बारिश, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल

Posted By: Mukul Kumar