महिला ने बसंत विहार थाने में कराया केस दर्ज। बताई आपबीती पुलिस जुटी जांच में।


dehradun@inext.co.inDEHRADUN : एक महिला ने अपने सास-ससुर पर उसके खाते से 27 लाख 35 हजार की रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए बसंत विहार थाने में तहरीर दी, पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला का पति कनाडा की नागरिकता ले चुका है और उसने भी पीडि़ता से संपर्क साधना बंद कर दिया है। मारपीट का भी आरोप
बसंत विहार थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी के अनुसार एक महिला ने अपने सासससूर के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने उसे धोखा देकर 27 लाख 35 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिये। पुलिस के मुताबिक हिना गर्ग की शादी वर्ष 2009 को श्वेतांक अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिंदी एनक्लेव के साथ हुई थी। हिना का पति कनाडा रहता है, वह उसके साथ कनाडा जाना चाहती थी। उसके ससुर ने हिना का पुराना अकाउंट 11 मार्च 2015 में बंद करवा दिया था और एक डीमेट अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करवा दिया। साथ ही एक सेविंग अकाउंट भी खुलवाया और पांच चेक पर अपना नाम लिखकर उसके साइन करवा लिये, कुछ कोरे पेपर्स पर भी उन्होंने हिना के साइन करवाए। आरोप है कि इसके बाद पीडि़ता का पति, सास-ससुर पैसों को लेकर मारपीट करने लगे, इस दौरान उसका 5 महीने का गर्भ भी मिसकेरिज हो गया और हिना अपने मायके चली गयी। 3 बार निकाली रकमपीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसके मायके चले जाने के बाद 25 अक्टूबर 2017 को उसके खाते से 2 लाख रुपए ससुराल पक्ष ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा दिए। इसके बाद 5 दिसंबर 2017 को चेक के माध्यम से फिर 20 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए। खाते से पैसे गायब होने पर हिना ने अपना अकाउंट फ्रीज करवा दिया। पति ले चुका कनाडा की नागरिकतापीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसका पति श्वेतांक कनाडा में जॉब करता है। 28 सितंबर 2018 को उसे कनाडा की नागरिकता मिल गई थी। इसके बाद श्वेतांक ने भी हिना से बात करना बंद कर दिया था और नागरिकता मिलने के बाद इंडिया भी नहीं आया।बैंक में दिया अपना नंबरआरोप है कि इसके बाद पैसे निकालने के लिए सास-ससुर ने हिना की अनुपस्थिति का प्रार्थना पत्र बनाकर बैंक में जमा कराया और प्रार्थना पत्र पर ससुर ने अपना मोबाइल नंबर डाल दिया। बैंक से कॉल आई तो हिना की सास अलका ने हिना बनकर बैंक मैनेजर से बात की और अकाउंट डीफ्रीज करवाकर बाकी बची रकम भी हड़प ली।

Posted By: Mukul Kumar