उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग ने प्रिंसिपल के 290 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 62 वर्ष है।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।290 पद, यूपीएचईएससीPost : प्रिंसिपलAge : 62 साल मैक्सिमम    Educational qualification : कंडीडेट्स के पास 55 परसेंट में पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी की डिग्री हो। साथ ही उनके पास टीचिंग में 15 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। क्वॉलिफिकेशन और एप्लिकेशन की कंप्लीट डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 23-05-2019 For details : www.uphesconline.org86 पद, एनआईओएसPost : डायरेक्टर, जूनियर असिस्टेंट व अन्य, Age : डायरेक्टर-52, असिस्टेंट-27 साल मैक्सिमम      Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये  750Last date to apply : 17-05-2019 For details : https://nios.ac.in21 पद, जीआरएसईPost : सुपरवाइजर, केमिस्ट व अन्यAge : 28 साल मैक्सिमम     

Educational qualification : कंडीडेट्स हाईस्कूल/इंटर पास हों। साथ ही उनके पास रेलिवेंट ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 23-04-2019 For details : www.grse.in16 पद, एनबीएजीआरPost : मिल्क रिकॉर्ड, सुपरवाइजर,Age : 21-50 साल मैक्सिमम     Educational qualification : कंडीडेट्स इंटर पास और ग्रेजुएट हों। साथ ही उनके पास कंप्यूटर नॉलेज होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Date of interview : 27-04-2019 For details : www.nbagr.res.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh