Meerut: जब किस्मत का सिक्का चलता है तो फिर सारे काम पूरे होते चले जाते हैं. पत्थर भी सोना हो जाता है. सपने भी पूरे हो जाते हैं अपनी सिटी के क्रिकेटर कर्ण शर्मा का भी किस्मत का सिक्का चल निकला है. लेकिन हां ये सब सिर्फ कर्ण की किस्मत से नहीं हुआ इसके पीछे कर्ण की पूरे दिल से की गई मेहनत है. तभी तो मेरठ का ये होनहार क्रिकेटर आईपीएल 7 में चौकाने वाले प्राइज 3.75 करोड़ पर बिका है. जो क्रिकेट विशेषज्ञों के सामने चर्चा का विषय बन गया.


कर्ण की खुली किस्मतकर्ण शर्मा ने पिछले वर्ष आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दमदार प्रदर्शन किया था। बेहद कम इकोनॉमी से खर्च किए गए रन और कर्ण के कांफीडेंस से सभी टीम मालिकों की नजर इस खिलाड़ी पर आकर रूक गई थी। यही वजह रही कि जब कर्ण का नाम बुला तो उनका बेस प्राइज 30 लाख था, लेकिन धीरे-धीरे ये बढ़ता चला गया और आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर लंबा दांव खेला और 3.75 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में दोबारा अंदर कर लिया। पूरा हो गया सपनाकर्ण के लिए मानो ये गोल्डन पीरियड चल रहा है। पहले टी-20 वल्र्ड कप की 30 संभावितों में जगह बनाई, तो उम्मीद आगे बढ़ी। अब आईपीएल ऑक्शन में सरप्राइजिंग प्राइज पर खरीदे जाने से कर्ण को लाइमलाइट मिली है और उनकी मेहनत का फल उन्हें मिला है। मां ने दिया था साथ


कर्ण आज जहां भी है, इसमें उनकी मां पूनम शर्मा का बहुत बड़ा हाथ है, वो पूनम ही थी, जिन्होंने कर्ण की प्रतिभा को समझा और उन्हें आगे बढ़ाया। कर्ण का परिवार आज खुश है, बस अब सब की ख्वाहिश कर्ण को टीम इंडिया में खेलते देखने की है। ये आईपीएल है अनमोल

किसी टीम में अपने सिटी के दो खिलाड़ी हो ये शायद पहले सपना ही था। भले ही टीम इंडिया में अभी तक क्रिकेट प्रेमियों का ये सपना पूरा नहीं हो पाया हो, लेकिन आईपीएल 7 में पूरी उम्मीद है कि ये सपना पूरा हो जाएगा। जब अपने मेरठ के दो लाल एक ही टीम होंगे। भुवनेश्वर कुमार जहां तेज गेंदबाजी की कमान संभालते नजर आएंगे तो वहीं कर्ण शर्मा स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अपना दमखम दिखाएंगे। मैं बेहद खुश हूं। ये तो मेरी मेहनत का ही नतीजा है, जो मुझे मिला है। बस अब मेरा ध्यान अच्छे प्रदर्शन पर ही होगा। कर्ण शर्मा, क्रिकेटर

Posted By: Inextlive