जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने तीन आतकियों को ढेर कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यहां अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके अलावा बारामुल्ला-काजीगुंड के बीच ट्रेन सेवाआें को रोक दिया गया है।


श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर में बीते तीन दिनों से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ रुक-रुक कर हो रही है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आज सुबह दक्षिण कश्मीर में  कुलगाम जिले के चौगम इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ में कुल पांच आतंकवादी शामिल थे। बाकी आतंकियों की तलाश हो रही है। यहां अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक चौगम में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। ट्रेन सेवाओं को फिलहाल रोक दिया गया
ऐसे में  हुए सुरक्षा बलों ने आज सुबह क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया।इस दौरान आतंकवादियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देख उन पर धुंआधार गोलीबारी शुरू कर दी थी। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी गोलीबारी करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं कानून-व्यवस्था और कुलगाम जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ इलाकों की ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं। अधिकारी ने कहा कि बारामुल्ला-काजीगुंड के बीच की ट्रेन सेवाओं को फिलहाल रोक दिया गया है।सांबा में कैंप के अंदर सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

 

Posted By: Shweta Mishra