- 3 ट्रांसफर स्टेशन ग्वारी, पुरनिया सीतापुर रोड व दुबग्गा में स्थित

- 3 माह से तीनों ट्रांसफर स्टेशन बंद

- 400 मीट्रिक टन एक ट्रांसफर स्टेशन की क्षमता

- 600 मीट्रिक टन कूड़ा दुबग्गा ट्रांसफर स्टेशन से प्रतिदिन शिवरी प्लांट पहुंचता था

- 1300 टन शिवरी प्लांट की क्षमता

- मानकों के अनुरूप स्टेशन न होने के कारण पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने की थी कार्रवाई

- घरों से कूड़ा कलेक्ट कर लाया जाता था ट्रांसफर स्टेशन फिर पहुंचता था शिवरी प्लांट

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: एक तरफ जहां स्वच्छता सर्वेक्षण 19 में शहर की रैंकिंग को बड़ा झटका लगा है, वहीं दूसरी तरफ शहर में कूड़ा उठान की व्यवस्था भी पटरी से उतर गई है. इसकी वजह है तीनों ट्रांसफर स्टेशन का बंद होना. इनके बंद होने से घरों से कलेक्ट किए जाने वाले कूड़े को इधर-उधर फेंक कर किसी तरह से शिवरी प्लांट पहुंचाया जा रहा है, जिसकी वजह से कहीं न कहीं शहर की स्वच्छता पर बड़ा सवाल उठ रहा है.

मानक के अनुरूप नहीं

जानकारी के अनुसार, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से तीनों ट्रांसफर स्टेशन बंद किए गए हैं. इसकी वजह बताई गई है मानकों के अनुरूप ट्रांसफर स्टेशन का न होना. ट्रांसफर स्टेशंस के बंद होने के कारण घरों से कूड़ा कलेक्शन के बाद उसे शिवरी प्लांट तक पहुंचाने में खासी दिक्कत आ रही है.

निगम प्रशासन ने लिखा पत्र

वर्तमान स्थिति को देखते हुए निगम प्रशासन की ओर से पॉल्यूशन बोर्ड व एनजीटी के अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है. जिसके माध्यम से फिर से ट्रांसफर स्टेशन को खोले जाने की मांग रखी गई है. हालांकि अभी तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है.

वर्जन

ट्रांसफर स्टेशंस को पुन: खोले जाने के लिए एनजीटी व पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.

डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त

Posted By: Kushal Mishra