पाकिस्तान में जबरदस्त बम धमाका हुआ है। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हुए हैं।

पेशावर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में शुक्रवार को मदरसे के बाहर एक भरे बाजार में जबरदस्त बम विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 30 लोग मारे गए हैं, जबकि 40 अन्य लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया 'जियो न्यूज' ने हमले की जगह और उसमें मारे गए लोगों की पुष्टि की। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।  विस्फोट लगभग उसी समय हुआ जब तीन हमलावरों ने कराची में चीनी दूतावास पर हमला करने की कोशिश की।

दूतावास पर भी हुआ हमला

बता दें कि शुक्रवार को चीनी दूतावास पर हुए हमले में दो पुलिसकर्मी और तीन हमलावर मारे गए हैं। दूतावास पर किये गए हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी नाम के अलगाववादी विद्रोही समूह ने ली है। जिले के सहायक आयुक्त अब्बास खान ने कहा, 'त्योहार के मौके पर हुआ यह आत्मघाती विस्फोट बहुत आम था, जो हर शुक्रवार को होता है।' खान ने बताया कि मरने वाले 30 लोगों में से तीन सिख समुदाय के लोग और दो सुरक्षा अधिकारी हैं। पाकिस्तानी चैनलों पर दिखाया जा रहा है कि विस्फोट के बाद घटनास्थल पर सेना को तैनात कर दिया गया है।

होगी हमले की जांच

चीन के कराची में स्थित वाणिज्य दूतावास पर हुए घातक हमले के बाद भी वहां काम कर रहे चीनी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि मारे गए हमलावर वाणिज्य दूतावास के परिसर में प्रवेश करने में नाकाम रहे, इसलिए वहां काम करने वाले सभी चीनी नागरिक सुरक्षित हैं। पुलिस और हमलावर के बीच हुई गोलीबारी में दो पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है। इस हमले के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा कि हमले की जांच होगी और अपराधियों को छोड़ा नहीं जायेगा।

ट्रंप के आरोपों पर इमरान का पलटवार, अपनी नाकामयाबियों के लिए पाकिस्तान को बलि का बकरा ना बनाएं

पाक करे आतंकियों से वैसा ही सलूक जैसा 9/11 के बाद अलकायदा के साथ हुआ: यूएस

Posted By: Mukul Kumar