patna@inext.co.in

PATNA : पीएमसीएच में नौकरी के नाम पर फर्जीवाडे़ का बड़ा खुलासा हुआ है. मार्च, 2018 में यहां बहाल किए गए कुल 31 पारामेडिकल कर्मचारियों की नियुक्ति को स्वास्थ्य विभाग ने रद्द कर दिया है. इनमें कई कर्मचारी संस्कृत की डिग्री लेकर टेक्निशियन की नौकरी कर रहे थे. प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर यह कार्रवाई की गई. रद्द की गई नियुक्तियों में ओटी असिस्टेंट, ड्रेसर सहित अन्य पद शामिल है.

फोकनिया की भी डिग्री लेकर कर रहे ओटी अस्टिेंट की नौकरी

स्वास्थ विभाग एवं निगरानी विभाग के द्वारा जांच के बाद पाया गया कि ओटी असिस्टेंट के पांच पदों में से एक कैंडिडेट के पास फोकनिया की डिग्री थी. जबकि बहाली के नियमानुसार इंटर साइंस (बॉयो) ही वैध है. इसी प्रकार, ड्रेसर पोस्ट में कुल 17 कैंडिडेट का चयन किया गया था. जिसमें पांच से सात कैंडिडेट ऐसे पाये गए जो संस्कृत डिग्री होल्डर थे. जानकारी हो कि यह टेक्निशियन का पद है जिसके लिए निर्धारित योग्यता मैट्रिक (साइंस) है.

Posted By: Manish Kumar