आरआरटीएस कॉरीडोर पर ट्रांसमीशन लाइन शिफ्ट करने का काम शुरू

कॉरीडोर के रूट में फरीदनगर में 220 केवी डबल सर्किट लाइन ऊंची की गई

Meerut। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड रेल कॉरीडोर के 36 स्थानों पर ट्रांसमिशन लाइन में परिवर्तन किया जाएगा। गुरुवार को दिल्ली रोड पर फरीदनगर क्षेत्र में पहला परिवर्तन किया गया। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने इसे उपलब्धि बताते हुए कहा कि कॉरीडोर पर प्री कंस्ट्रक्शन कार्यो को तेजी से निपटाया जा रहा है।

सर्वे हुआ पूरा

एनसीआरटीसी के सीपीआरओ सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि दिल्ली से मेश्रठ के बीच 82 किमी लंबे रैपिड रेल कॉरीडोर पर सर्वे के बाद 36 स्थान चिह्नित किए गए हैं। जहां पर ट्रांसमीशन लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। इस दौरान या तो लाइन का रूट चेंज किया जाएगा या उसे ऊंचा किया जाएगा। कुछ स्थानों पर ट्रांसमीशन लाइन को अंडरग्राउंड भी ले जाया जाएगा। दरअसल, इन स्थानों पर रैपिड रेल के स्टेशन या कॉरीडोर बनने से ट्रांसमिशन लाइन बाधा बन रही है।

ऊंची की गई लाइन

वहीं, गुरुवार को फरीदनगर के पास दिल्ली रोड पर चैनेज 53200-53240 के बीच 220 केवी डबल सर्किट की लाइन में परिवर्तन करके उसे ऊंचा किया गया। सीपीआरओ ने बताया कि फरीदनगर से शुरुआत हो गई है। कुछ समय में सभी स्थानों की लाइन परिवर्तित कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive