उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में चल रहे राष्ट्रीय शिल्प मेला की तीसरी शाम भजनों की मनमोहक प्रस्तुति

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में चल रहे राष्ट्रीय शिल्प मेला में सांस्कृतिक संध्या की तीसरी शाम का शुभारंभ प्रयागराज नाम की महिमा से हुआ। शिल्प हाट के मुक्ताकाशी मंच पर मुम्बई से आए विष्णु मिश्रा ने इलाहाबाद की जगह प्रयागराज नाम किए जाने को भजन के जरिए 'पुण्य प्रयागराज गुणधामा, नूतन भयऊ पुरातन नामा' व्यक्त किया तो श्रोताओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। श्री मिश्रा ने राम दरबार है जग सारा, सबके प्रतिपालक सबके आधार और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ लोगों, बेटी से जिंदगी है बेटी से हर खुशी है गायन कर समां बांध दिया।

शिव स्तुति ने मोहा मन

सांस्कृतिक संध्या की दूसरी प्रस्तुति पद्म श्री गुरू जितेन्द्र महाराज की शिष्याओं नलिनी कमलिनी के नाम रही। उन्होंने बनारस घराने की कथक शैली में राग कलावती में शिव स्तुति की मनमोहक प्रस्तुति की तो राग वागेश्वरी में कान्हा मोहे न छेड़ो की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया।

Posted By: Inextlive