PATNA : संविदा और ठेके के आधार पर काम कर रहे करीब साढ़े चार लाख कर्मचारियों को सरकार सौगात देने वाली है। 26 जुलाई को उनकी नौकरी पक्की होने पर मोहर लग सकती है। उनकी सेवा-शर्तो पर विचार करने के लिए पूर्व मुख्य सचिव एके चौधरी की अध्यक्षता में बनाए गए उच्चस्तरीय आयोग ने सभी पक्षों पर विचार करने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। आयोग की फाइनल मीटिंग 26 जुलाई को होने वाली है, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कभी भी रिपोर्ट सौंपी जा सकती है। आयोग का कार्यकाल 12 अगस्त को पूरा हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले संविदा के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों को सौगात का एलान किया जा सकता है। आयोग ने विभिन्न राज्यों के नियमों, अदालती निर्णयों एवं संविदा कर्मचारियों के पक्ष में लिए गए फैसले के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है।

Posted By: Inextlive