प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला...

AGRA: जनपद के प्रभारी मंत्री और उप मुख्यमंत्री दिनेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन में जिला योजना की बैठक हुई। जिसमें 4.62 अरब रुपये से जनपद के विकास कार्यो के मसौदे पर मोहर लगाई गई। जिला योजना में कृषि, सड़क, पशुपालन और ग्रामीण जनजीवन को खास तबज्जो दी गई है।

दोपहर में जिले के दोनों सांसदों और विधायकों के साथ जिला योजना पर चर्चा शुरू की। बीते वर्ष 4.42 अरब की जिला योजना अनुमोदित हुई थी, लेकिन इसके सापेक्ष शासन से महज 1.16 अरब रुपये ही अवमुक्त हुए। इस बार 4 अरब 62 करोड़ 59 लाख रुपये की जिला योजना तैयार की गई थी। बिना किसी बदलाव के उसे अनुमोदित कर दिया गया। प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिला योजना में किसानों के लिए खास बजट आवंटित किया गया है। सबसे अधिक 73 करोड़ 90 लाख रुपये रोजगार कार्यक्रमों के लिए अनुमोदित किए गए हैं।

इस प्रकार तैयार की गई है जिला योजना

73.90 करोड़ : रोजगार कार्यक्रम

67.80 करोड़ : सड़क व पुल

66.95 करोड़: ग्रामीण स्वच्छता

60.00 करोड़ : परिवार कल्याण

1.40 करोड़ : सामुदायिक विकास

29.78 करोड़: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान

60.00 करोड़ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान

5.40 करोड़: नगरीय पेयजल योजना

ये रहे मौजूद
जिला योजना की बैठक में सांसद आगरा प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, महापौर नवीन जैन, विधायक एत्मादपुर रामप्रताप चौहान, विधायक बाह पक्षालिका सिंह, विधायक आगरा दक्षिणी योगेंद्र उपाध्याय, विधायक महेश गोयल, विधायक छावनी जीएस धर्मेश, जिलाधिकारी एनजी रविकुमार, सीडीओ रविंद्र कुमार मांदड़, नगर आयुक्त अरुण प्रकाश, उपाध्यक्ष एडीएम शुभ्रा सक्सेना मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive