RANCHI : खूंटी डिस्ट्रिक्ट के सदर थाना के दाड़ीगुट्टू गांव के चौकीदार और थाना के ड्राइवर करम सिंह बड़ाईक की हत्या में शामिल पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चौकीदार की हत्या में संलिप्तता होने की बात स्वीकारी है। पकड़े गए पीएलएफआई के उग्रवादियों में सूरज कुमार गंझू, बिट्टू उर्फ मट्टू पाहन, सुनील नायक और शुभम शामिल है। खूंटी के एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि इन उग्रवादियों को गुमला में छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

क्यों हुई थी हत्या?

एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पीएलएफआई का इंफॉर्मर होने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पीएलएफआई के उग्रवादियों को आशंका थी कि चौकीदार करम सिंह बड़ाईक ने ही पुलिस को पीएलएफआई के इंफॉर्मर्स की जानकारी दी थी। इसी शक की बेसिस पर ही पीएलएफआई ने चौकीदार करम सिंह बड़ाईक की रेकी करनी शुरू कर दी और मौका मिलते ही उसकी हत्या कर दी।

Posted By: Inextlive