पाकिस्तान में चुनाव को लेकर मतदान जारी है। इस बार चार पाकिस्तानी सेलिब्रिटी भी चुनाव लड़ रहे हैं।

कानपुर। पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री को चुनने के लिए मतदान जारी है। इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि क्वेटा में मतदान के दौरान वोटंग बूथ के पास एक आत्मघाती हमला कर दिया गया है, जिससे 34 लोग मारे गए हैं और कम से कम 36 अन्य लोग घायल हुए हैं। बता दें कि पाकिस्तान में कुल 342 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें से जीतने वाली पार्टी को सिर्फ 272 सीटों पर कब्जा करना है। पाकिस्तान चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, 3,459 उम्मीदवार नेशनल असेंबली की 272 सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव लड़ने वालों में चार पाकिस्तानी सेलेब्रिटी भी शामिल हैं। आइये उनके बारे में जानें।
अयूब खोसो
अयूब खोसो पक्सितान के पुराने और चर्चित अभिनेताओं में से एक हैं। खोसो ने भी इस बार आम चुनाव में हिस्सा लिया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खोसो पाकिस्तान में पीएस-101 एरिया से चनाव लड़ रहे हैं। इस एरिया के अंतर्गत गुलिस्तान-ए-जौहर और अबुल हसन इस्फ़ानाई रोड आता है। खोसो पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

जवाद अहमद
पाकिस्तान के प्रसिद्ध गायक और बरबरी पार्टी पाकिस्तान के संस्थापक जवाद अहमद भी चुनाव लड़ रहे हैं। वे पाकिस्तान में एनए -246 में लारी से चुनाव लड़ रहे हैं।

पाकिस्तान में चुनाव का ऐसा है बंदोबस्त, पुलिस नहीं 1000 कफन किये गए तैयार

पाक चुनाव : सभी सर्वे इमरान खान के पक्ष में, अबकी बन सकते हैं प्रधानमंत्री

Posted By: Mukul Kumar