Husband-wife दोनों working हैं तो पूरी गुंजाइश है कि दोनों का अपना-अपना professional atmosphere और अपना-अपना circle हो. हां कुछ बातें share होती हैं लेकिन जरूरी नहीं कि एक-दूसरे की professional life को लेकर भी हर तरह के सवाल पूछे जाएं

वर्किंग होते हुए भी सक्सेसफुल मैरीड लाइफ जीना कोई मुश्किल काम नहीं है. मगर एक-दूसरे को बांधकर रखने की कोशिश ना करें. एक-दूसरे को स्पेस दें और इंडीविजुएलिटी का खास खयाल रखें. कुछ खास टॉपिक्स पर सवाल ना ही पूछें तो बेहतर है:


1. तुम्हारी सैलरी तुम्हारे पियर्स से कितनी कम या ज्यादा है?


आपके पार्टनर का अपने पियर्स से कॉम्पिटिशन उसका अपना सिरदर्द है. वर्किंग होने की वजह से आपको खुद भी प्रोफेशनल प्रेशर्स का अंदाजा होगा. ऐसे में इस तरह के सवाल करके आप बेवजह अपने पार्टनर पर पियर प्रेशर में फंसने का दबाव बनाने लगेंगे. पियर्स से कम या ज्यादा सैलरी होना किसी के टैलेंट का पैरामीटर नहीं है. और इस तरह के सवाल या दखलअंदाजी आपके आपसी रिश्ते खराब कर सकते हैं.


2. क्या फलां कलीग सबको इतना ही फोन करता है?


आपके पार्टनर की अपने किसी खास कलीग से कोई खास बांडिंग हो सकती है, वैसे ही जैसे आपकी होगी. अगर ऑफिस के डिस्कशंस या कभी-कभी गॉसिपिंग के लिए कोई कलीग उसे फोन करे तो ऐसे सवाल ना करें जो आपके पार्टनर को हर्ट करें. बल्कि आप कभी उस फ्रेंड को लंच या कॉफी के लिए इंवाइट करके मिलने का रास्ता तैयार कर सकते हैं.


3. तुम्हारे पास ही इतना काम क्यों रहता है? मुझे पता है ऑफिस में कितना काम होता है.


जनरली मेल ईगो के लिए वाइफ का ऑफिस में ज्यादा बिजी होना पचा पाना आसान नहीं होता. ऐसे में इस तरह के ऊल-जलूल सवाल जवाब और कमेंट्स शुरू होते हैं. आपके ऑफिस में काम नहीं तो इसका मतलब ये नहीं कि किसी और के ऑफिस में भी काम नहीं है. हर ऑफिस का माहौल अलग-अलग होता है इसलिए बेहतर है कि इस तरह के कमेंट्स से बाज आएं. ये आपके रिश्ते ही खराब करेंगे.


4. काम में इतना लेट क्यों होता है?


अगर आपका पार्टनर नॉर्मली आपके लिए काफी कंसन्र्ड रहता है और कभी ऑफिस में ज्यादा काम की वजह से देर से आता है तो बेवजह ऐसे सवाल ना करें. कोई भी बिना काम के ऑफिस में बैठना पसंद नहीं करता. ऐसे में काम के प्रेशर के साथ आपका ये रवैया घर पर भी टेंशन क्रिएट कर देगा. ऐसे टाइम में सपोर्ट की जरूरत होनी है ना कि तानों की.

Posted By: Garima Shukla