25 जून 2015 को मिशन का शुभारंभ

25 जून 2019 को 4 साल होंगे पूरे

2053.3 करोड़ पहले फेज पर खर्च

500 करोड़ रुपये केंद्र की धनराशि

500 करोड़ रुपये राज्य सरकार की धनराशि

1 हजार करोड़ अमृत सिटी व अन्य मदों से मिलने वाली राशि

382 करोड़ मिले अभी तक लखनऊ को

531 करोड़ धनराशि के टेंडर निकाले गए

140 करोड़ के करीब काम पूरे

- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कई काम पूरे, अभी थोड़ी और रफ्तार की जरूरत

- विवादों के साये के चलते कई काम पेंडिंग

abhishekmishra@inext.co.in

LUCKNOW: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्मार्ट सिटी मिशन के 25 जून को चार साल पूरे होने जा रहे हैं। देशभर से चयनित स्मार्ट शहरों में राजधानी भी शामिल है। पिछले साल तक जहां राजधानी में स्मार्ट सिटी के नाम पर एक भी काम नहीं हुआ था, वहीं इस साल तस्वीर बदल सी गई है। भले ही मिशन में शामिल कार्यो को इंप्लीमेंट करने की रफ्तार थोड़ी धीमी हो, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि स्मार्टनेस की पटरी पर शहर बढ़ने लगा है। जिम्मेदारों का दावा है कि अगले दो से तीन माह में शहर की जनता को स्मार्ट कार्य नजर भी आने लगेंगे और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अभी तक पूरे हुए प्रोजेक्ट्स और रफ्तार पकड़ चुके हैं। स्मार्ट प्रोजेक्ट्स की तस्वीर को पेश करती अभिषेक मिश्र की एक रिपोर्ट

ये प्रोजेक्ट्स पूरे

1-शहर में ओपेन जिम

शहरवासियों को दो पार्को में ओपेन जिम की सुविधा मिलना शुरू हो गई है। यह दोनों ही पार्क पुराने शहर में हैं।

स्थिति-दो पार्क में सुविधा, प्रोजेक्ट पूरा

लागत-0.25 लाख

2-वाई-फाई हॉटस्पॉट्स

शहर के छह पार्को में वाई फाई हॉटस्पॉट्स की सुविधा शुरू की गई है। इन पार्को में जाकर लोग फ्री वाई फाई की सुविधा उठा सकते हैं।

स्थिति-6 पार्क में सुविधा शुरू, प्रोजेक्ट पूरा

लागत-0.10 लाख

3-स्मार्ट मोबिलिटी कार्ड

मेट्रो के साथ इस सुविधा को शुरू किया गया है। इस कार्ड के माध्यम से लोग मेट्रो स्टेशंस में टैक्स भी जमा कर सकते हैं।

स्थिति-प्रोजेक्ट कंप्लीट

लागत-8 करोड़

4-स्मार्ट सिटी सर्विलांस सिस्टम पैन

70 लोकेशन पर 280 कैमरे लगाए जा चुके हैं जबकि 10 करोड़ से और कैमरे लगाए जा रहे हैं। दो माह का लक्ष्य रखा गया है।

स्थिति-70 प्रतिशत प्रोजेक्ट कंप्लीट

लागत-40 करोड़

5-आईसीटी फॉर सिटी बस सर्विस

इसके तहत चलो एप एक्टिव किया गया है, सिटी बसों में जीपीएस लगाया गया है। 3.50 करोड़ से बस क्यू शेल्टर पर कार्य किया जा रहा है।

स्थिति-लगभग प्रोजेक्ट पूरा

लागत-10.58 करोड़

6-जगह-जगह कॉम्पैक्टर्स लगाया जाना

इसके तहत कॉम्पैक्टर्स लगाए जाने हैं, जिससे कूड़ा इधर-उधर न नजर आए

स्थिति-20 कॉम्पैक्टर्स लगाए जा चुके हैं

लागत-4.8 करोड़

7-रेस्टोरेशन ऑफ लाल बारादरी

संरक्षित इमारत का सौंदर्यीकरण कराया जाना है।

स्थिति-काफी काम पूरा किया जा चुका है

लागत-2.48 करोड़

8-सालिड वेस्ट मैनेजमेंट जीपीए एंड आईसीटी फॉर यूजर चार्ज

इसके तहत शहर के प्रमुख स्थानों पर स्मार्ट बिंस स्थापित की जानी है, जिससे लोगों को छोटा कूड़ा फेंकने में राहत मिले।

स्थिति-टेंडर हो चुका है, जल्द शुरू होगा काम

लागत-10.40 करोड़

9-सोलर रूफ टॉप

रेस्को मोड पर अवंतीबाई हास्पिटल पर सोलर रूफ टॉप लगाया जा चुका है, दस अन्य प्वाइंट्स पर रूफ टॉप लगाने की तैयारी पूरी

स्थिति-प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार

लागत-12.80 करोड़

10-एनर्जी एफिशियंट स्ट्रीट लाइटिंग

ईईएसएल ने अभी तक पूरे शहर में 1 लाख 56 हजार एनर्जी एफिशियंट स्ट्रीट लाइट्स लगा दी हैं।

स्थिति-प्रोजेक्ट लगभग पूरा

लागत-144 करोड़

ये प्रोजेक्ट प्रोग्रेस कंडीशन में

1-स्मार्ट सिटी ऑफिस एवं आईटीएमएस बिल्डिंग

स्मार्ट सिटी के तहत ऑफिस का निर्माण हो गया है। साथ ही आईटीएमएस बिल्डिंग भी लगभग तैयार है। फिनिशिंग का काम जारी है।

स्थिति-वर्क इन प्रोग्रेस

लागत-93.82 करोड़

2-स्मार्ट सिटी मैनेजमेंट सिस्टम-पोर्टल

इस पोर्टल को तैयार किया जा चुका है, एक माह में पूरी तरह से स्थिति साफ हो जाएगी।

स्थिति-काम लगभग पूरा

लागत-75 करोड़

3-वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट एंड रीयूज

बलरामपुर अस्पताल व अवंतीबाई अस्पताल में सुविधा शुरू हो रही है।

स्थिति-वर्क इन प्रोग्रेस

लागत-14.45 करोड़

4-नाइट शेल्टर्स

बलरामपुर अस्पताल के लिए टेंडर निकाला जा चुका है

स्थिति-वर्क इन प्रोग्रेस

लागत-0.75 लाख

5-लखनऊ स्मार्ट सिटी एप

एप 311 को पहले ही लांच किया जा चुका है, अन्य सुविधाएं जोड़ने की तैयारी

स्थिति-वर्क इन प्रोग्रेस

लागत-0.20 लाख

6-स्मार्ट पार्किग

शहर की तीन पार्किग को स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू

स्थिति-वर्क इन प्रोग्रेस

लागत-8.40 करोड़

7-पीएनजी नेटवर्क

कैसरबाग में पीएनजी नेटवर्क के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू

स्थिति-वर्क इन प्रोग्रेस

लागत-30.50 करोड़

8-पब्लिक कम्यूनिटी टॉयलेट्स

शहर के कई स्थानों पर पब्लिक कम्यूनिटी टॉयलेट्स को स्थापित किया जाना है

स्थिति-वर्क इन प्रोग्रेस

लागत-10.80 करोड़

9-इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

इसके तहत शहर के ट्रैफिक को स्मार्ट बनाने की तैयारी, एक ही छत के नीचे से कंट्रोल हो सकेगा ट्रैफिक

स्थिति-वर्क इन प्रोग्रेस

लागत-110 करोड़

10-सीवरेज लाइन

कैसरबाग एरिया में सीवरेज लाइन बिछाई जानी है, जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।

स्थिति-काम शुरू

लागत-290 करोड़

ये भी हो रहे कार्य

1-कैसरबाग एरिया में अंडरग्राउंड केबिलिंग का कार्य किया जाना है, टेंडर निकाला जा चुका है।

लागत-156.36 करोड़

2-गोमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट

एलडीए की ओर से हार्टिकल्चर एरिया का डेवलपमेंट किया जा चुका है।

लागत-113 करोड़

3-ड्रेनेज सिस्टम

शहर के सभी इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत बनाया जाना है, कार्य की दिशा में कदम बढ़ाए जा चुके हैं।

स्थिति-टेंडर निकाला गया है

लागत-197 करोड़ अमृत से एवं 72.74 करोड़ स्मार्ट सिटी से

इन कार्यो पर भी काम

1-ऐतिहासिक इमारतों के जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी कल्चरल डिपार्टमेंट को दी गई है

2-पेलिकन क्रॉसिंग के लिए टेंडर निकाला जा चुका है

वर्जन

स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल कई प्रोजेक्ट्स पूरे हो चुके हैं, जबकि कई में काम अंतिम चरण में हैं। इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट्स के लिए टेंडर निकाला जा चुका है।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive