-शासन के निर्देश पर डीएम की अध्यक्षता में होना था कमेटी का गठन, नहीं भेजी गई एक भी रिपोर्ट

kanpur@inext.co.in

KANPUR : नदियों के किनारे बसे शहरों में बढ़ते प्रदूषण, कूड़ा, मेडिकल वेस्ट, ई-वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट और गंगा के किनारे हो रहे अवैध निर्माण व सीवेज को रोकने के लिए कमेटी का गठन किया जाना था. 19 अक्टूबर 2015 को कमेटी बनाने के आदेश शासन से आए थे. लेकिन 4 साल बाद भी इस कमेटी का गठन नहीं किया जा सकता है. डीएम की अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन होना था. अभी इसमें सदस्यों को नामित नहीं किया जा सका है. ऐसे में शहर और गंगा में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के मामले में सवाल खड़े होने लगे हैं. शासन में प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी ने कमेटी की रिपोर्ट न आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रत्येक महीने के पहले हफ्ते में मीटिंग कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं.

Posted By: Manoj Khare