भेल में ट्रेड एप्रेंटिस के लिए 400 से ज्यादा पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च है।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।400 पद, बीएचईएलPost : ट्रेड एप्रेंटिसAge : 18-27 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स इंंटर पास हों। साथ ही ग्रेजुएशन/बीबीए की डिग्री और रेलिवेंट ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 30-03-2019For details : https://trichy.bhel.com147 पद, वाईडीसीसी बैंकPost : जूनियर क्लर्क, असिस्टेंट स्टाफAge : 18-35 साल मैक्सिमम     Educational qualification : कंडीडेट्स हाईस्कूल पास हों। क्लर्क पोस्ट के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम, इंटरव्यू व मेरिट के बेसिस पर होगा।

Last date to apply : 1-04-2019For details : http://yavatmaldccbank.co.in67 पद, ईएसआईसी, नई दिल्लीPost : स्टेनोग्राफर, अपर डिविजन क्लर्कAge : 18-27 साल मैक्सिमम    

Educational qualification : कंडीडेट्स इंटर पास हों। साथ ही उनके पास कंप्यूटर नॉलेज और स्टोनोग्राफी में 80 वर्ड्स/मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। क्लर्क पोस्ट के लिए कंडीडेट्स ग्रेजुएट होने चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें। Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, कंप्यूटर स्किल टेस्ट व स्टोनोग्राफी टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 500Last date to apply : 15-04-2019 For details : www.esic.nic.in10 पद, वीसीआरसीPost : पर्सनल असिस्टेंट, अपर डिविजन क्लर्क व अन्यAge : 30 साल मैक्सिमम     Educational qualification : कंडीडेट्स इंटर पास/ग्रेजुएट हों। साथ ही उनके पास कंप्यूटर नॉलेज/टाइपिंंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व स्किल टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 300Last date to apply : 1-04-2019For details : www.icmr.nic.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh