दौराला में एग्रीकल्चर लैंड पर स्वीकृत कर दिए गए थे 16 कालोनियों के मानचित्र

मानचित्र रद नहीं होंगे, लैंडयूज परिवर्तन शुल्क वसूला जाएगा

शासन के दखल के बाद हो रहा है समस्या का निस्तारण

Meerut। मेरठ के दौराला में 16 कालोनियों के मानचित्र वर्षो पहले स्वीकृत हुए थे। कृषि भूमि पर बसाई गई इन कालोनियों के मानचित्र तो रद नहीं होंगे किंतु लैंडयूज चेंज कराना होगा। शासन के इस निर्देश के बाद एमडीए ने 16 कालोनियां को विकसित करने वाले 11 बिल्डरों को 41 करोड़ 89 लाख 88 हजार रुपये जमा करने का नोटिस जारी कर दिया है। पिछले दो माह से चल रही इस प्रक्रिया में एमडीए के अफसर बिल्डर्स द्वारा बनाए जा रहे राजनैतिक और व्यक्तिगत दोनों दबाव झेल रहे थे।

ऐसे खड़ी हुई अवैध कॉलोनियां

एनएच-58 पर स्थित दौराला क्षेत्र के 17 गांवों को 2003 में मेरठ विकास प्राधिकरण में सम्मिलित किया गया था। इसके बाद इसके लिए अलग से दौराला महायोजना 2021 तैयार हुई। इस महायोजना को शासन के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया गया। एक ओर महायोजना शासन से स्वीकृति का इंतजार कर रही थी तो वहीं दूसरी ओर एमडीए के अधिकारियों ने 2008 से लेकर 2013 के बीच 16 कालोनियों के नक्शे स्वीकृत कर दिए। इन सभी कालोनियों को कृषि भूमि पर ही स्वीकृत दे दी गई। यही नहीं महायोजना में ग्रीन बेल्ट में भी निर्माण को एमडीए के अधिकारियों ने सहमति दे दी।

12 अधिकारियों पर शिकंजा

प्रकरण शासन के संज्ञान में पहुंचा तो 2008 से 2013 के बीच तैनात मुख्य नगर नियोजक समेत नियोजन विभाग के 12 अधिकारियों-कर्मचारियों को जांच में दोषी पाया गया। गोरखधंधे में सभी एमडीए अधिकारियों की शह पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। मोटी रकम लेकर अवैध कॉलोनियों को वैध करार दे दिया गया। शासन स्तर से उन अधिकारियों-इंजीनियरों पर कार्रवाई लंबित है, जो उन मानचित्रों को स्वीकृत करने में शामिल थे। बहरहाल, इन 16 कालोनियों को विकसित करने वाले 11 बिल्डरों से भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क वसूला जाएगा। सहायक नगर नियोजक गोर्की ने बताया कि इन बिल्डरों को एमडीए की ओर से नोटिस भेज दिया गया है।

बिल्डर परिवर्तन शुल्क

श्याम जी डेवलपर्स 5,31,52,680

ए टू जेड (ग्रीन स्टेट) 6,13,97,359

शिवा इंटरप्राइजेज (द्वारिकाधाम) 2,05,56,900

शिवा एसोसिएट्स (नंद वाटिका) 3,16,59,936

लार्ड कृष्णा (कान्हा ग्रीन) 2,95,88,440

ए टू जेड 7,98,09,177

विश्वकर्मा बिल्डर्स परविंदर तेवतिया 6,64,22,701

परविंदर तेवतिया 96,22,725

परविंदर तेवतिया 1,51,35,020

अजंता कालोनी उत्कर्ष जैन 5,06,88,835

श्रेया मेडिकेयर मृदुला गर्ग 9,54,326

Posted By: Inextlive