PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 63वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 4257 कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। 63वीं बीपीएससी परीक्षा के माध्यम से 355 पदों पर नियुक्ति होगी। प्रारंभिक परीक्षा एक जुलाई को आयोजित हुई थी। यह पहला मौका है जब इतने कम समय में परीक्षा का परिणाम आया है। 35 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए एवं दो फीसदी सीट स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के लिए आरक्षित हैं। 50 हजार प्रोत्साहन राशि मिलेगी प्री उत्तीर्ण करने वाले एससी- एसटी व ईबीसी छात्रों को राज्य सरकार देगी।

अब मुख्य परीक्षा पर नजर

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बीपीएससी कार्यालय के सामने कैंडिडेट्स जमा हो गए। अब आयोग मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। बिहार सरकार की ओर से बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट के लिए प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा की गई है। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले एससी-एसटी और ईबीसी अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बीपीएससी सचिव केशव रंजन ने बताया कि मुख्य परीक्षा की तैयारी चल रही है। यह नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएगी।

Posted By: Inextlive