-राज्य वित्त एवं तेरहवें वित्त के कार्यो का मूल्यांकन होगा

-एक गांव में दो सफाई कर्मचारी हैं तो हटना तय

FATHEPUR: परिषदीय स्कूलों में जर्जर शौचालय के निर्माण की रार खत्म हो गई। बीएसए की सूची को अनुमोदित करते हुए डीपीआरओ ने सभी एडीओ पंचायत को जर्जर शौचालयों फिर से निर्मित कराने के निर्देश जारी कर दिए। इसके साथ ही एडीओ पंचायतों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया।

एक पखवारे में हो निर्माण

जिला पंचायत राज अधिकारी नंदनी जैन ने तेरह ब्लाकों के एडीओ की बैठक अपने कार्यालय में ली। बीएसए द्वारा ब्7ख् स्कूलों के जर्जर शौचालयों की सूची ब्लाकवार अलग कर एडीओ पंचायत को सौंपी और प्रत्येक दशा में इनका निर्माण एक पखवारे में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लाक वार राज्य वित्त और क्फ् वें वित्त की समीक्षा की और कहा कि हर एडीओ अपने अपने क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में इन मदों से हो रहे कार्यो का मूल्यांकन कर अपनी रिपोर्ट दे।

ब्लाकवार मांगी सूची

किस ब्लाक के कौन से गांव में सफाई कर्मचारी तैनात है, इसकी सूची ब्लाकवार तलब कर खाली ग्रामों में सफाई कर्मचारी भेजने का निर्देश दिया। बैठक में डीपीसी शरद अवस्थी, एडीओ केके बाजपेई, गुलाब सिंह, राजेन्द्र बहादुर, रविकांत, अवध बिहारी, धुन्ना प्रसाद, राम विशाल, अवधेश बाजपेई आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive