- चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक तबादले होना शुरू

LUCKNOW: डीजीपी मुख्यालय ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अफसरों के तबादले करने शुरू कर दिए। मंगलवार को डीजीपी मुख्यालय द्वारा 48 डिप्टी एसपी स्तर के अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया। इनमें इंदु सिद्धार्थ को सहारनपुर से पीएसी झांसी, सुमन कनौजिया को हाथरस से पीटीसी मेरठ, प्रेम प्रकाश को फीरोजाबाद से पीएसी गोरखपुर, इरफान नासिर खान को बदायूं से पीटीसी सीतापुर, रामाशीष यादव को अलीगढ़ से पीएसी मुरादाबाद, तेजवीर सिंह को अलीगढ़ से पीएसी सीतापुर, विकास कुमार जायसवाल को इटावा से ईओडब्ल्यू लखनऊ, अरविंद कुमार वर्मा को बस्ती से पीएसी लखनऊ, अभिषेक कुमार पांडेय को भदोही से पीएसी वाराणसी भेजा गया है।

कई अन्य तबादले भी

इसी तरह ममता कुरील को हरदोई से पीएसी बरेली, सविरत्‍‌न गौतम को खीरी से एटीएस लखनऊ, मो। रिजवान को मुजफ्फरनगर से पीएसी आजमगढ़, निशांक शर्मा को गौतमबुद्धनगर से पीएसी इटावा, बलदेव सिंह खनेड़ा को शाहजहांपुर से फीरोजाबाद, संदीप सिंह को शाहजहांपुर से कानपुर देहात, परमानंद पांडेय को मैनपुरी से शाहजहांपुर, संजय कुमार रेड्डी को फीरोजाबाद से बदायूं, अभिषेक कुमार राहुल को फीरोजाबाद से कासगंज, रविन्द्र कुमार वर्मा को कासगंज से खीरी, पीतम पाल सिंह को बरेली से सहारनपुर, अभय नारायण राय को झांसी से मैनपुरी, महेंद्र पाल सिंह को कानपुर देहात से शाहजहांपुर, बैजनाथ को कानपुर देहात से इटावा, जितेंद्र कुमार दुबे को महोबा से गोंडा, धर्मेंद्र कुमार यादव को महाराजगंज से अयोध्या, राजू कुमार साव को अयोध्या से महाराजगंज, धनंजय सिंह कुशवाहा को अयोध्या से मुजफ्फरनगर, राजीव कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर से हाथरस, कालू सिंह को मुजफ्फरनगर से भदोही, सुरेंद्र सिंह को पीएसी इटावा से अलीगढ़, राकेश वशिष्ठ को पीएसी आगरा से हरदोई, अनिल कुमार सिंह को पीएसी झांसी से बस्ती, राजाराम को पीएसी सीतापुर से कानपुर देहात, विनोद कुमार राणा को पीएसी अलीगढ़ से फीरोजाबाद, सुरेंद्र कुमार को फतेहपुर से सुलतानपुर, जटाशंकर राव को गोंडा से महोबा, कोमल प्रसाद मिश्र को भदोही से अयोध्या, दद्न प्रसाद को पीएसी प्रयागराज से मैनपुरी, अवध सिंह को बदायूं से महोबा, हीरा लाल कनौजिया को पीएसी रायबरेली से मुजफ्फरनगर, शिव नारायण को चंदौली से झांसी, विजय पाल सिंह को पीएसी इटावा से बरेली, रामशब्द को पीएसी रायबरेली से मुजफ्फरनगर, शमशेर बहादुर सिंह को सुरक्षा मुख्यालय से मुरादाबाद, अनिल कुमार को बरेली से अलीगढ़, विमल कुमार सिंह को रायबरेली से गौतमबुद्धनगर, दिनेश कुमार सिंह यादव को कौशांबी से देवरिया और इंदु प्रभा सिंह को पीएसी बरेली से फीरोजाबाद भेजा गया है।

Posted By: Inextlive